हरदोई: मुख्य सेविका का पति चला रहा CDPO कार्यालय, सरकारी कार्यों का कर रहा निस्तारण

हरपालपुर/ हरदोई, अमृत विचार। बाल विकास परियोजना कार्यालय (CDPO) में पत्नी की जगह पति कुर्सी पर बैठकर सरकारी अभिलेखों के अलावा अन्य सरकारी कार्यों का निस्तारण कर रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टी अमृत विचार नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद सरकारी दफ्तरों में नीजि व्यक्तियों की दखलंदाजी हावी है। बाल विकास परियोजना कार्यालय हरपालपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी के सेवानिवृत्त होने के बाद यहां अभी तक किसी परियोजना अधिकारी की पोस्टिंग नहीं हो सकी है। फिलहाल यहां तैनात मुख्य सेविका राजरानी कार्यभार देख रही हैं। हैरतअंगेज तो यह है कि मुख्य सेविका राजरानी के पति सोनेलाल कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्यों का खुद निस्तारण कर रहा है। यहां अभिलेखों से लेकर पोषाहार वितरण की व्यवस्था मुख्य सेविका के पति सोनेलाल द्वारा संचालित की जा रही है।
मुख्य सेविका के पति सोनेलाल द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय में पत्नी की कुर्सी पर बैठकर सरकारी कार्यों को कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल वायरल वीडियो के संबंध में जब मुख्य सेविका से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने अपने पति सोनेलाल को ही मोबाइल दे दिया और उनसे बात करने को कहा गया। लेकिन जब सोनेलाल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अभी वह फील्ड पर हैं और फोन काट दिया।
ये भी पढ़ें- Hardoi accident : एनएचआई पर युवक को रौंदते हुए डीसीएम चालक गाड़ी लेकर फरार, गुटखा खरीदने जा रहा था युवक