हरदोई: इकलौते लाल की मौत से हर कोई बेहाल, नहीं थम रहें आंसू, सड़क हादसे में छात्र की मौत
हरदोई। सड़क किनारे खेल रहे छात्र को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया, उसे सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घर के इकलौते लाल की मौत से हर कोई बे-हाल है, हादसे के अगले दिन भी आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहें है़। रविवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि पचदेवरा थाने के अनुआ नई बस्ती निवासी शिववीर पाल का 8 वर्षीय इकलौता पुत्र कृष्णा पाल प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती में कक्षा-4 की पढ़ाई करता था। शनिवार की शाम को वह गांव के बाहर सड़क के किनारे खेल रहा था,उसी बीच तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मारी और वहां से भाग निकली।
तेज़ रफ्तार की चपेट में आने से बुरी तरह ज़ख्मी हुए छात्र कृष्णा पाल को आनन-फानन में सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया गया,वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। दिल्ली में रह कर काम कर अपने परिवार का गुज़र-बसर करने वाले शिववीर के दो बच्चों में कृष्णा पाल इकलौता था,उसकी एक छोटी बहन रिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें:-डाकपाल ने खातेदारों के हड़पे 3 लाख रुपये, सहायक अधीक्षक ने सरोजनीनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
