केजीएमयू : मेधावियों की फीस होगी माफ

केजीएमयू : मेधावियों की फीस होगी माफ

अमृत विचार, लखनऊ किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में यूजी और पीजी की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। यहां जो भी छात्र - छात्रायें अच्छा प्रदर्शन करेंगे यानी की परीक्षा में टाॅप करेंगे। ऐसे मेधावियों की फीस माफ होने के साथ ही स्टाइपेंड भी दिये जाने की योजना बनाई गई है।

 

दरअसल,केजीएमयू प्रशासन ने मेधावी छात्र -छात्राओं को छात्रवत्ति ( स्कॉलरशिप) देने का फैसला किया है। जिसका मानक भी तय किया गया है। केजीएमयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.आरएन श्रीवास्तव ने बताया है कि जो भी छात्र जिस भी परीक्षा में उच्चकोटि का प्रदर्शन करेगा। उसके एक साल की फीस माफ करने के साथ ही दस हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जायेगा। यह स्टाइपेंड साल में एक बार ही दिया जायेगा।

 
चार छात्राओं को मिली ट्यूशन फीस

 

केजीएमयू में बीडीएस कर रही चार छात्राओं को 50-50 हजार रुपये ट्यूशन फीस के रूप में मिले हैं। जिसके बाद बीडीएस दूसरे साल की पढ़ाई कर रही छात्राओं को अब फीस नहीं देनी पड़ेगी। इतना ही नहीं इन चार छात्राओं को बीडीएस अन्तिम वर्ष तक टयूशन फीस मिलती रहेगी। केजीएमयू के अधिष्ठाता दंत संकाय प्रो.एके टिक्कू ने बताया कि केजीएमयू के सीनियर्स डॉक्टर की तरफ से बीडीएस कर रही छात्राओं की फीस दी गई है। जो आगे भी जारी रहेगी।

 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : पुलिस ने मांगे फर्जी रजिस्ट्री के दस्तावेज