काशीपुर: आम के बाग में मिला युवक का फंदे से लटका शव
2.jpg)
काशीपुर, अमृत विचार। एक आम के बाग में एक व्यक्ति का शव दुपटटे के फंदे से पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 7.20 बजे लक्ष्मीपुर लच्छी के ग्राम प्रधान ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी को सूचना दी कि काशीपुर-रामनगर रोड स्थित लक्ष्मीपुर लच्छी धनोरी के एक आम के बाग में एक व्यक्ति का शव फंदे से पेड़ पर लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा।
आसपास व वहां मौजूद जमा लोगों से पूछताछ की तो शव की शिनाख्त लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी 38 वर्षीय बृजेश के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर, पुलिस भी हत्या व आत्महत्या की जांच में जुटी है। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया छानबीन के बाद मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।