अयोध्या : दांवपेंच में फंसा छात्रसंघ चुनाव, हुआ स्थगित

साकेत महाविद्यालय में घोषित हुआ तीन दिन का अवकाश

अयोध्या : दांवपेंच में फंसा छात्रसंघ चुनाव, हुआ स्थगित

जिला प्रशासन के लिखित आदेश के आधार पर लिया गया फैसला

अमृत विचार, अयोध्या।  आखिर वही हुआ जिसका अंदेशा था। साकेत महाविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव तकनीकी दांवपेंच में फंस गया। जिसके चलते चुनाव को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। साथ ही छात्रसंघ चुनाव के स्थगित होने को लेकर उपजे माहौल के मद्देनजर कालेज को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यह फैसला जिला प्रशासन के लिखित आदेश पर लिया गया है। हालांकि अभी पुलिस प्रशासन के साथ छात्रनेताओं की वार्ता का दौर जारी है।

शनिवार को तीन वर्ष बाद कालेज प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया था। कार्यक्रम के तहत 8 को नामांकन और 12 दिसंबर को मतदान तथा मतगणना होनी थी। चुनाव की घोषणा के बाद माहौल भी सियासी हो चला था। सोमवार को कालेज खुला तो छात्रनेता बाइकों के काफिले के साथ नारेबाजी करते हुए कैंपस पहुंचे। मतदाताओं से जनसंपर्क और गोलबंदी कर दौर चला।

उधर विधि द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्रसंघ चुनाव में प्रतिभाग के लिए प्रवेश की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। विधि छात्रों ने प्रवेश होने तक चुनाव को रोकने की मांग की। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय ने 29 नवंबर को परीक्षा परिणाम घोषित किया है जबकि चुनाव को लेकर प्रवेश 30 नवंबर को ही बंद कर दिया गया।

इधर दूसरी पहर कालेज प्रशासन मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने की कवायद में जुटा था कि जिला प्रशासन के प्रतिनिधि आरएम अयोध्या व सीओ अयोध्या कालेज पहुंच गए। विधि छात्रों की मांग के हवाले से छात्रसंघ चुनाव को स्थगित करने की बात कही। बाद में लिखित देने पर प्राचार्य ने छात्रसंघ चुनाव अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। साथ ही कालेज में 6 से 8 दिसंबर के बीच 3 दिन छुट्टी घोषित कर दी।

साकेत कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के लिखित निर्देशानुसार छात्रसंघ चुनाव को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। साथ ही महाविद्यालय 6 से 8 दिसंबर तक बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : नपा सुलतानपुर अनारक्षित तो नपं लम्भुआ ओबीसी महिला