Ayodhya News : जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज

Ayodhya News : जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज

अयोध्या, अमृत विचार। पूराकलंदर थाना अतंर्गत फिरोजपुर गांव में रविवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने रामसूरत शुक्ला (65) को बुरी तरह से पीट दिया। हंगामा बढ़ने पर हमलावर पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए घटनास्थल से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। फिर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के मुताबिक,फिरोजपुर गांव निवासी रामसूरत शुक्ला सपरिवार रहते थे। पत्नी दर्शना शुक्ला ने बताया कि एक लम्बे समय से जमीन को लेकर पड़ोसी सदाशिव शुक्ला के साथ उनका विवाद चल रहा था। आरोप है कि रविवार देर शाम पड़ोसी सदाशिव शुक्ला, नकुल शुक्ला व राजपति शुक्ला लाठी डंडे से लैस होकर उनके घर आए व गाली गलौज करने लगे। आवाज सुनकर वह और उनके पति राम सूरत शुक्ला घर के बाहर निकले तो सभी ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें उनके पति को गंभीर चोटें आईं।

हंगामा बढ़ने पर पड़ोसी पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर  में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने बुजुर्ग को लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि दर्शना शुक्ला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने सदाशिव शुक्ला, नकुल शुक्ला व राजपति शुक्ला के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर हमलवारों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : छात्रा की आत्महत्या के मामले में हैदरगंज एसओ हटाए गए, विवेक राय बने थानाध्यक्ष

 

ताजा समाचार

कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन
मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 
कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos
Bareilly: फावड़े से काटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, एक लाख रुपये का डाला जुर्माना