हरिद्वार: आखिर क्या हुआ ऐसा कि बेटी की शादी से पहले मां जेवर लेकर हो गई गायब...

हरिद्वार: आखिर क्या हुआ ऐसा कि बेटी की शादी से पहले मां जेवर लेकर हो गई गायब...

हरिद्वार, अमृत विचार। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली इलाके में एक अनोखा मामला सामना आया है। घर में बेटी की डोली उठनी थी और मां घर से  बेटी के गहने लेकर फरार हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि मां का अपने ही कार्यालय में काम करने वाले एक युवक के संग प्यार परवान चढ़ चुका था और वह प्रेमी संग उड़न छू हो गई।

यह वाक्या लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इस बात को चटखारे लेकर परोश रहा है मगर उस बेटी और परिवार नाते-रिश्तेदार पर क्या बीत रहा होगा इस बात का आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पति का एक साल पहले देहांत हो चुका है और उसके तीन बच्चे (एक बेटा और 3 बेटी) हैं। बड़ी पुत्री का विवाह 14 दिसंबर को होना है, जिसके चलते घर में शादियों की तैयारी जोर-शोर पर चल रही थीं लेकिन अचानक शनिवार रात को महिला के लापता हो जाने से जब परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो प्रेमी होने का सुराग हाथ लगा और इसके बाद पुलिस जब प्रेमी की तलाश में जुटी तो पता चला कि प्रेमी भी फरार है।

इसके बाद पूरे मामले की कलई खुल गईप। मंगलौर कोतवाली के एसएचओ राजीव रौथान कहना है कि ये दोनों फैक्ट्री में काम करते थे और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों ने शादी कर ली है फिलहाल दोनों की ढूंढ खोज जारी है पुलिस अभी दोनों तक नहीं पहुंच पाई है।