बहराइच: परिवहन विभाग ने मृतक आश्रित को दी आर्थिक मदद, एक नवंबर को रोडवेज बस हादसे में हुई थी मौत
On
2.jpg)
अमृत विचार, बहराइच। पश्चिम बंगाल निवासी एक एक युवक जिले के राय बोझा में किराए के मकान पर रहता था। एक नवंबर को रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हुई थी। इसमें एक मृतक के आश्रित को रविवार को अधिकारियों ने पहुंचकर राहत सहायता राशि प्रदान की।
पश्चिम बंगाल निवासी अजीत विश्वास की एक नवंबर को जरवल रोड में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह परिवार समेत जिले के राय बोझा में किराए का मकान लेकर रहते थे।
रविवार को परिवहन निगम देवीपाटन मंडल के सेवा प्रबंधक सप्ताह सिंह चौधरी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बहराइच डिपो प्रेम कुमार, तहसीलदार मोतीपुर डॉक्टर सुनील कुमार सिंह के द्वारा मृतक अजीत विश्वास के पिता अतुल विश्वास को ₹500000 का सहयोग राशि प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: सहायक लेखाकार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, बना चर्चा का विषय