हरदोई : स्ट्रीट लाइटों का मंत्री ने किया लोकार्पण

अमृत विचार, हरदोई। शहीद उद्यान में लगाई गई लाइटों का लोकार्पण आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री नितिनअग्रवाल ने शनिवार को किया। उन्होंने कहा कि हरदोई की जनता को मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा विकास कराने में सदैव वह प्रयत्नशील हैं।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा ने कहा कि सरकार व नगर विकास मंत्री की प्रेरणा से कराए गए निर्माण कार्यां व स्ट्रीट पोलों का लोकार्पण हरदोई की जनता के लिए काफी लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि नगर की जनता को हमेशा बेहतर सुविधाएं देने के लिए वह कृत संकल्प हैं।
इस कार्य में मंत्री श्री अग्रवाल का पूर्ण सहयोग हैं। उन्होंने कहा कि श्री अग्रवाल ने नगर की तमाम क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराकर सुविधा प्रदान की हैं। नगर की नघेटा रोड काफी जर्जर हो गई थी, उसका भी निर्माण कराकर जनता को सौंपा गया है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल, नगर पालिका के समासदगण मनोज त्रिवेदी, अभिषेक मिश्रा, मुनि मिश्रा, अमरेश बाजपेई. मुन्ना नेता, अमित त्रिवेदी रानू, रामकिशोर, राजू गुप्ता, एवं छुन्नकी तिवारी, विपिन सिंह, तथा शिशुपाल सिंह, टिकू. त्रिवेदी, प्रियम मिश्रा, प्रदीप पाठक, बालेश्वर मिश्रा, कमल मिश्रा, अनिल यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-फतेहपुर : अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर