बरेली: एपिडेमियोलॉजिस्ट समेत अन्य का रोका वेतन, लगाई फटकार

बरेली, अमृत विचार। बीते कई माह से जिले में डेंगू मलेरिया का प्रकोप चरम पर है। लगातार नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन विभागीय जिम्मेदार कार्य के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। जिसको लेकर सीएमओ ने शनिवार को एक्शन मोड में कई कर्मचारियों का वेतन रोकने की संस्तुति करते हुए चेतावनी भी जारी की है।
दरअसल, सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने कार्यालय में शुक्रवार को निर्देशन में संचारी रोगों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरपी मिश्र ने संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए और प्रभावी प्रयास करने का निर्देश दिया। बैठक में असिस्टेंट मलेरिया ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, अविनाश सोनी, राहुल का काम संतोषजनक नहीं मिलने पर सीएमओ ने सभी का इस माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
एपिडेमियोलॉजिस्ट डा. मीसम अब्बास से सीएमओ डा. बलवीर सिंह खासे नाराज दिखे। कई सवालों का डा. मीसम अब्बास ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो सीएमओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने एपिडेमियोलॉजिस्ट का वेतन रोकने का आदेश दिया। तत्काल इसका लिखित आदेश पत्र डा. मीसम को प्राप्त कराया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: महिला अस्पताल के हेल्थ एटीएम से हुईं दो जांचें, जिला अस्पताल में धूल फांक रहीं मशीन