बरेली: महिला अस्पताल के हेल्थ एटीएम से हुईं दो जांचें, जिला अस्पताल में धूल फांक रहीं मशीन
शासन के आदेश पर दस दिन पहले ही जिला महिला और पुरुष अस्पताल में लगवाई गई है हेल्थ एटीएम मशीन, अनदेखी के चलते मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा

बरेली, अमृत विचार। मरीजों को पैथोलॉजी जांचों के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े, इसके लिए जिला पुरुष और महिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित कर दी गई हैं, लेकिन मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, जिम्मेदारों ने मशीन को स्थापित तो करा दिया लेकिन संचालन के प्रति कोई गंभीर नहीं है।
ये भी पढ़ें - बरेली: विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर हुई कार्यशाला, सीएचसी प्रभारी ने दिए टिप्स
जिला महिला अस्पताल में दस दिन पूर्व ही पैथोलॉजी लैब में हेल्थ एटीएम मशीन को स्थापित करा दिया गया था। जिस कंपनी ने मशीन लगाई थी उसके कर्मचारी ने महिला अस्पताल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया था लेकिन स्टाफ की ओर से एक भी जांच मरीजों की नहीं की गई, शुक्रवार को जब मामले की भनक सीएमएस को लगी तो उन्होंने कर्मचारी को लताड़ लगाई जिसके बाद दो मरीजों की जांच की गई।
जिला अस्पताल के ओपीडी परिसर स्थित 20 नवंबर कमरे में मशीन को लगाया गया। लेकिन करीब सात दिन पहले जब मशीन को कमरे में स्थापित किया जा रहा था इससे पहले ही मशीन के निचले हिस्से में दरार आ गई। अब दोबारा से मशीन को स्थापित करने वाली कंपनी के कर्मचारी को मशीन को दुरुस्त कराने के लिए बुलाया गया है। जिसके चलते कमरे में बंद मशीन धूल फांक रही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: ओवरब्रिज निर्माण के चलते खाए हिचकोले, अस्पताल गेट पर एंबुलेंस में गूंजी किलकारी