हल्द्वानी: धारी में काट डाले सैकड़ों हरे-भरे पेड़

हल्द्वानी: धारी में काट डाले सैकड़ों हरे-भरे पेड़

धारी, अमृत विचार। तहसील के महज एक किमी के दायरे में अज्ञात लोगों ने सैकड़ों हरे पेड़ काट डाले हैं।
धारी-पोखराड़ सड़क मार्ग के ऊपर लोगों ने सैकड़ों पेड़ काटे हैं। इसकी भनक तक प्रशासन को नहीं लगी।

बीते दिनों जब उत्तरी गौला रेंज के फारेस्ट गार्ड देवीनाथ गोस्वामी स्थलीय निरीक्षण करने गये तब उन्होंने देखा कि धारी ग्राम पंचायत पोखराड़ पट्टी पूर्वी आगर धारी के पास बिल्डरों ने लगभग 300 से 400 पेड़ काटे हैं। यह क्षेत्र नॉर्थ गौला रेंज भवाली में आता है। कहा कि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं रेंजर विजय मेलकानी का कहना है कि जांच चल रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।