बरेली: जोन में चला गैंगस्टर के खिलाफ अभियान, 236 गिरफ्तार
पीलीभीत में सबसे अधिक पकड़े गए गैंगस्टर, भेजा गया जेल
बरेली, अमृत विचार। एडीजी के आदेश पर जोन में गैंगस्टर और वांछितों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके तहत पुलिस ने अपने-अपने जिलों में अभियान चलाकर 236 गैंगस्टर और वांछितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया। साथ ही एडीजी ने यह निर्देश दिए है गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के तहत दर्ज अपराधियों के साथ साथ खुराफातियों पर भी नजर रखी जाए।
ये भी पढ़ें - बरेली: वोटर बनने के लिए महिलाओं व युवाओं में दिख रहा उत्साह, अधिक संख्या आगे आ रहे लोग
एडीजी राजकुमार ने सितंबर में जोन में गैंगस्टर और वांछितों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने अपने अपने इलाके के वांछितों और गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की।
इसके तहत बरेली में 29, बदायूं में 24, पीलीभीत में 30, शाहजहांपुर में 11, मुरादाबाद में 23, बिजनौर 30, रामपुर 25, अमरोहा 47 और संभल में 17 वांछितों और गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही एडीजी राजकुमार ने गुंडा एक्ट समेत अन्य खुराफातियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
जिला बदर पर हो कार्रवाई: एडीजी ने निर्देश दिए है कि यदि कोई जिला बदर बिना परमीशन के जिले में दिखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जिन लोगों के पास अचानक अधिक धन आ गया है, उनकी सूची बनाई जाए और इसका कारण भी पता किया जाए।
ये भी पढ़ें - बरेली: बटलर में कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा था नकली सामान, रिपोर्ट दर्ज