बरेली: बटलर में कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा था नकली सामान, रिपोर्ट दर्ज
लंबे समय से मिल रही थी नकली सामान बेचने की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। बटलर में एक कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचा जा रहा था। कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने दुकान में चेकिंग की तो उन्हें वहां से नकली टोनर बरामद हुआ। पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से गर्भवती के पेट में शिशु का घुटा दम, नोटिस जारी
बटलर में आशीर्वाद इंटर प्राइजेज के नाम से दुकान है। सिटी कॉलोनी निवासी गोविंद रमन उसके मालिक हैं। वह केनन कंपनी के नाम से नकली सामान बेच रहे थे। इसकी जानकारी होने पर कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर हरिराम शर्मा ने शिकायत कोतवाली पुलिस से की।
पुलिस ने मौके पर जाकर तलाशी ली तो पता चला कि दुकान से नकली टोनर बेचे जा रहे थे। दुकानदार ने बताया कि उसे इसे बेचने में अधिक फायदा होता है। इसलिए वह मुनाफा कमाने के लिए उसे बेच रहा था। पुलिस ने धोखाधड़ी व कॉपी राइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बटलर में केनन कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचा जा रहा था। कंपनी के अफसर की शिकायत पर जांच के दौरान नकली सामान बरामद हुआ है। रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर कोतवाली
ये भी पढ़ें - बरेली: बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रधानाचार्यों को शिक्षकों का डेटा अपडेट करने के निर्देश