चित्रकूट : गुलाब बने अध्यक्ष, धर्मेंद्र को मिला महामंत्री का पद
यूपी एग्रीकल्चर मिनिस्ट्रियल संवर्ग की नई कमेटी गठित

अमृत विचार, चित्रकूट। कृषि विभाग के सभागार में बुधवार को यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन चित्रकूट इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बांदा मंडल से संगठन के क्षेत्रीय मंत्री जेपी श्रीवास्तव और झांसी मंडल के संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
गुलाब सिंह को अध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह को महामंत्री चुना गया। आकाशमणि त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भूपेंद्र कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, आशीष वर्मा कोषाध्यक्ष, राजकिशोर सिंह संगठन मंत्री तथा नितिन कुमार संयुक्त महामंत्री चुने गए। सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ।
उप कृषि निदेशक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से संगठन का संरक्षक नामित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सहायक अरुण कुमार, दयाशंकर, अमर सिंह, राघवेंद्र सिंह, नवनीत कुमार, सुरभि अवस्थी, पुष्पा मौर्य, आशीष सोनी आदि मौजूद रहे।