Bareilly: पेटीएम में इंवेस्ट कराने का दिया झांसा...फिर ठग लिए 28.73 लाख
दिल्ली पब्लिक स्कूल के सेवानिवृत्त एडमिन अधिकारी को झांसे में लिया

बरेली, अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से सेवानिवृत्त एडमिन अधिकारी को पेटीएम में ऑनलाइन इंवेस्ट करने का ऑफर देकर साइबर ठगों ने 28.73 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाना में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी के आमोद सुपर सिटी निवासी विजय टंडन ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से एडमिन अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके मोबाइल नंबर पर अलग अलग मोबाइल नंबरों से संदेश आए। जिनमें बताया गया कि पेटीएम में ऑनलाइन इंवेस्ट करने से अच्छा मुनाफा होगा। आरोपियों ने बाद में उन्हें स्कीम के संबंध में भी समझाया।
स्कीम समझने के बाद वह साइबर ठगों के झांसे में आ गए। उन्होंने 23 अक्टूबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक कई बार में आरोपियों के खाते में 28 लाख 72 हजार 969 रुपये जमा कर दिए। बाद में जब उन्होंने लाभ के संबंध में जानकारी ली तो आरोपी ने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी।