नवंबर में बनाए 84 हजार गोल्डन कार्ड, बरेली को प्रदेश में मिली पहली रैंक

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजन में बरेली को गोल्डन कार्ड बनाने में नवंबर माह के लिए पहला स्थान

नवंबर में बनाए 84 हजार गोल्डन कार्ड, बरेली को प्रदेश में मिली पहली रैंक

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत योजना का जिला बरेली में लगातार विस्तार हो रहा है। जिले में बड़ी संख्या में लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत इलाज मिला और उन्हें नया जीवन मिला है। वहीं विभाग की ओर से भी लगातार व्यापक रूप से अभियान चलाकर पात्रों को गोल्डन कार्ड जारी किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप नवंबर में विभाग की ओर से करीब 84 हजार पात्रों को गोल्डन कार्ड जारी किए हैं जो कि प्रदेश भर में सबसे अधिक आंकड़ा है। शासन की ओर से नवंबर में जारी की गई रैंकिंग में भी बरेली जिले को पहला स्थान सर्वाधिक गोल्डन कार्ड बनाने में दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ठंड में अलाव के लिए तहसीलों को 50 हजार भेजने की तैयारी

आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत जनपद बरेली में 349970 परिवार हैं, जिसके सापेक्ष 255000 परिवार को कवर कर लिया गया है। वहीं अब तक जिले में योजना के अंतर्गत करीब 181000 लाभार्थियों को इलाज दिया जा चुका है। वहीं योजना के अंतर्गत इलाज देने में भी जिला प्रदेश में योजना की शुरुआत से ही पहले स्थान पर काबिज है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मुख्यमंत्री के आने से पहले प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा, व्यवस्थाओं को लेकर हुई  बैठक