लखनऊ : रोजगार सेवक की सेवा समाप्त, प्रधान को नोटिस
बसरैला में 1.74 लाख मनरेगा से फर्जी भुगतान का मामले का जांच में हुआ खुलासा

अमृत विचार, लखनऊ। ग्राम पंचायत बसरैला में 1.74 लाख के फर्जी भुगतान में रोजगार सेवक की सेवा समाप्त कर दी गई जबकि जिलाधिकारी ने प्रधान को पद से हटाने का नोटिस जारी किया।
दैनिक अमृत विचार की खबर पर वर्ष 2022-23 में काकोरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बसरैला में मनरेगा के तहत चकमार्क का फर्जी निर्माण दर्शाकर 1.74 लाख रुपये की अनियमितता की गई थी, जो सोशल ऑडिट टीम ने पकड़ा था। मामले की पुष्टि के लिए जिलाधिकारी ने कमेटी बनाकर जांच कराई थी।
उल्लेखनीय है कि अमृत विचार ने फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। यही नहीं समाचार को संज्ञान मे लेकर प्रधान, दो सचिव व तकनीकी सहायक से वसूली की गई। वहीं, मंगलवार को इस मामले पर ग्राम रोजगार सेवक रितेश कुमार की सेवा समाप्त कर दी गई है।
प्रधान अवनीश कुमार को जिलाधिकारी ने 95 1 (जी) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब न देने पर प्रधानी समाप्त की जाएगी। पिछले सप्ताह इस मामले पर तकनीकी सहायक विप्लव कुमार की सेवा समाप्त करने के साथ ग्राम विकास अधिकारी दीप कुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी ओमवीर को प्रतिकूल प्रविष्ट दी गई ।