संभल: जयमाला के बाद दूल्हे की हरकत गुजरी नागवार, दुल्हन ने किया साथ जाने से इनकार

घराती और बरातियों में चले लात-घूंसे, दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद संबंध खत्म

संभल: जयमाला के बाद दूल्हे की हरकत गुजरी नागवार, दुल्हन ने किया साथ जाने से इनकार

संभल, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को जयमाला के बाद मंच पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ आपत्तिजनक हरकत कर दी। इससे गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी। इस पर घराती-बरातियों में मारपीट हो गई। मामला कोतवाली तक पहुंच गया, जहां फैसले के बाद दूल्हे को बिना दुल्हन के ही घर लौटना पड़ा।

 थाना क्षेत्र के पंवासा गांव निवासी युवती की शादी तीन दिन पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में जिला बदायूं के बिल्सी के रहने वाले नीरज गोस्वामी के पुत्र विपिन गोस्वामी के साथ हुई थी। परिजनों ने सोमवार को वरमाला का कार्यक्रम होने के बाद दूल्हे पक्ष से दुल्हन को विदा करने की बात कही थी। रात को गांव में ही जयमाला का कार्यक्रम रखा गया और दूल्हा परिजनों के साथ दुल्हन को अपने घर ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा। इस दौरान डीजे की धुन पर घराती बराती डांस कर रहे थे।

 खाना खाने के बाद जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे के गले में वरमाला पहनाई। इस दौरान दूल्हे ने सब के सामने दुल्हन से आपत्तिजनक हरकत कर दी। जिससे दुल्हन पक्ष को लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने दूल्हे की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों के लोगों में लात घूंसे चलने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पकड़कर थाना लेकर आ गई। 

 कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार लवानिया ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और दोनों ने आपस में संबंध खत्म कर लिए हैं। मंगलवार दोपहर दूल्हा बिना दुल्हन के घर लौट गया। किसी की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका ने दक्षिणी चीन सागर मिशन पर चीन की आपत्तियों को किया खारिज

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर