जौनपुर : ओम नमः शिवाय मंत्र जप यज्ञ के संकल्प के साथ विशेष रुद्राभिषेक सत्र का आयोजन

अमृत विचार, जौनपुर। दिव्य प्रेम सेवा मिशन जौनपुर इकाई के तत्वावधान में विशेष रुद्राभिषेक सत्र का भव्य आयोजन नगर के टी.डी. कॉलेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में मिशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष गौतम "भैया जी" के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर आशीष गौतम जी ने मिशन के 10 सूत्र अनुपालन करने के लिए सभी शिवसाधकों को प्रेरित किया। प्रतिदिन कम से कम एक माला ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप अवश्य करें।
अपने एवं अपने प्रिय जनों के जन्मदिवस/ महत्वपूर्ण दिवस/पुण्यतिथि पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और किसी न किसी रूप में सेवा कार्य अवश्य करें। प्रति वर्ष 12 जनवरी को सेवा मिशन के स्थापना दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर सेवा संकल्प दिवस के अंतर्गत प्रत्यक्ष रूप से कुछ सेवा कार्य अवश्य करें। प्रतिवर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं महर्षि अरविंद जयंती के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण संकल्प दिवस के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण अवश्य करें।
आशीष भैया ने कहा कि साधक समूह हेतु उन्हीं लोगों को प्रेरित करना है जिनमें आध्यात्मिक साधना के प्रति रुचि है और जो लोग गंभीर है।
इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन जौनपुर इकाई के संरक्षक ज्ञान प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला संयोजक संजय सिंह, सहसंयोजक सुभाष चंद्र गुप्ता, जनार्दन सिंह, डॉ श्याम कन्हैया सिंह, सत्यप्रकाश, पारस नाथ सिंह, शशिकला यादव, सुनील कुमार सिंह, काशी अंचल के संयोजक डॉ नंदलाल सिंह, अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह जी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह,अरविंद सिंह, रूपेश रघुवंशी शिवा, रामकृष्ण दुबे, सुनील सिंह, सुजीत सिंह, पवन सिंह, आनंद सिंह, नीरज श्रीवास्तव, संदीप सिंह, विवेक यादव, प्रशांत सिंह एवं युवा शक्ति संयोजक अमन श्रीवास्तव उपस्तिथ रहे।