अयोध्या: रोडवेज महकमे में विधिक जिम्मेदारी निर्वहन के लिए भी अधिकारियों का टोटा, पीएफ व डेथ क्लेम भी लंबित
12.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। एक दशक से ज्यादा समय से नियमित नियुक्ति न होने के चलते रोडवेज महकमे में स्टाफ का टोटा है। आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों के काम तो निपट जा रहे हैं लेकिन अड़चन विधिक जिम्मेदारी के निर्वहन में आ रही है। इसी के चलते नियमित और संविदा कर्मचारियों का ईपीएफओ संबंधी कार्य ठप पड़ा है। हाल यह है कि एक माह से ज्यादा समय से 800 कर्मियों का ईपीएफओ नहीं जमा हो पा रहा है और पीएफ व डेथ क्लेम भी लंबित हो गए हैं। विभाग को एक विधिक अधिकारी की तलाश है।
अयोध्या डिपो में तैनात वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सुशीला देवी का डिजिटल सिग्नेचर बना था। क्षेत्रीय प्रबंधक ने इनका तबादला इसी पद पर सुल्तानपुर डिपो कर दिया। यहां एसएसआई के पद पर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की तैनाती की गई है जिनको 31 मार्च 2023 को रिटायर होना है। डिजिटल सिग्नेचर दो साल के लिए बनता है, रिटायरमेंट को महज 4 माह शेष होने के चलते प्रदीप श्रीवास्तव का डिजिटल सिग्नेचर बन नहीं सकता,जिसके चलते कर्मचारियों का ईपीएफओ संबंधी कार्य डिजिटल सिग्नेचर न होने के चलते सभी कार्य ठप हो गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: डीआईओएस कार्यालय की लापरवाही एनपीएस शिक्षकों पर पड़ सकती है भारी
डिपो से ही संपन्न होता है ईपीएफओ का कार्य
अयोध्या डिपो के साथ ही डिपो कार्यालय से क्षेत्र के सेवा प्रबंधक इकाई, क्षेत्रीय प्रबंधक इकाई, क्षेत्रीय वाह्य श्रोत व आईटीआई यूनिट से जुड़े कर्मचारियों का ईपीएफओ संबंधी कार्य होता है। वर्तमान में अयोध्या डिपो में 291 नियमित, 300 संविदा पर तैनात चालक परिचालक हैं। साथ ही 200 आउटसोर्सिंग एजेंसी से संबद्ध कर्मी और आईटीआई के प्रशिक्षु कार्य कर रहे हैं। प्रतिमाह इन सभी 800 कर्मचारियों का ईपीएफओ अंशदान संबंधी कार्य तथा क्लेम संबंधी मामले निपटाए जाते हैं।
हफ्ते में दो दिन अटैच करने की हुई है मांग
समस्या से निपटने के लिए एआरएम की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर पूर्व में तैनात रही एसएसआई सुशीला देवी को सप्ताह में 2 दिन अयोध्या डिपो में अटैच करने की मांग की गई है। हवाला दिया गया है कि डिजिटल सिग्नेचर सक्षम अधिकारी के ना होने के चलते सेवा प्रबंधक इकाई, क्षेत्रीय प्रबंधक इकाई, अयोध्या डिपो इकाई, क्षेत्रीय वाह्य स्रोत/ आईटीआई यूनिट का ईपीएफओ कार्य बाधित है। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि ईपीएफओ संबंधित कार्य के सुचारु संचालन के लिए पूर्व में तैनात एसएसआई को दो दिन डिपो में तैनात किए जाने के बाबत पत्र भेजा गया है। जल्द ही तैनाती आदेश जारी हो जाएगा।