बांदा: काम बंद कर धरने पर बैठे बिजली विभाग के संविदाकर्मी, ये बताई मांगें 

बांदा: काम बंद कर धरने पर बैठे बिजली विभाग के संविदाकर्मी, ये बताई मांगें 

बांदा, अमृत विचार। बीते पांच माह से वेतन और ईपीएफ न मिलने के कारण विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया। बुधवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने विभागीय कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा और वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद करने की घोषणा कर धरने पर बैठ गये।  

विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वह अपनी जान को जोखिम में डाल कर रात-दिन विभाग का काम करते हैं। इसके बाद भी उन्हें उनकी मेहनत के हिसाब से पैसा सरकार नहीं देती। उस पर भी वेतन समय से नहीं मिलता। बीते 5 माह से उनका वेतन और ईपीएफ बकाया है। यहां तक कि संविदा कर्मचारियों के पास अब अपना इलाज तक कराने को पैसा नहीं है । 

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रांतीय संगठन मंत्री रणबहादुर सिंह यादव, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष नीरज खरे, मंडल प्रभारी विजय सिंह यादव, महामंत्री अशोक समेत सैकड़ों कर्मचारियों ने एक्शन ऑफिस बाबूलाल चौराहा गेट पर जमकर हंगामा काटा। बकाया वेतन और ईपीएफकी मांग को लेकर कर्मचारी अनिश्चितकालीन काम बंद करने की घोषणा कर धरने पर बैठ गये। उनका यह भी कहना है कि यदि इसके बाद भी विभाग उनकी मांग पूरी नहीं करता तो आंदोलन को और धार दी जायेगी।

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल