रायबरेली: रेलवे गेट बंद करने के मामले में बेनतीजा रही अधिकारियों की बैठक, संयुक्त टीम करेगी स्थलीय निरीक्षण, जानें मामला
10.jpg)
अमृत विचार, रायबरेली। जिले के ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रॉसिंग स्थित रेलवे गेट को स्थाई रूप से बंद किए जाने को लेकर सोमवार को डीएम के आदेश पर रेलवे और प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बेनतीजा रही। इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं और रेलवे अधिकारियों के तर्क सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों की संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण करेगी। ज्ञात हो कि ऊंचाहार नगर के मुख्य रेलवे क्रॉसिंग के गेट को रेलवे स्थाई रूप से बंद कर रहा है।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोग लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं। लोगों को कहना यह है कि इस गेट से ऊंचाहार कस्बे की करीब दस हजार की आबादी आवागमन करती है। इसलिए इस गेट को न बंद किया जाए। इस मामले को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने डीएम से मुलाकात की थी। उधर व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य के नेतृत्व में नगर वासियों और व्यापारी लगातार अपना विरोध दर्ज करा रहे थे।
इस मामले को लेकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने रेलवे के असिस्टेंट डिवीजन इंजीनियर, जिला प्रशासन तथा स्थानीय लोगों की संयुक्त बैठक सोमवार को अपने कार्यालय में बुलाई थी। इस बैठक में जिला प्रशासन की तरफ से अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार मौजूद थे। इसमें बातचीत के दौरान रेलवे अधिकारियों का कहना था कि जिस जिस मार्ग पर ओवरब्रिज बनाया गया है वहां के रेलवे गेट को बंद करने का निर्णय विभाग ने लिया है। इसलिए ऊंचाहार के इस गेट को भी स्थाई रूप से बंद किया जाना है।
जबकि स्थानीय लोगों का कहना यह था कि ऊंचाहार के मुख्य रेलवे क्रॉसिंग के अतिरिक्त अन्य रेलवे गेट हैं, उन्हें बंद कर दिया जाए ,किंतु इस रेलवे गेट को खुला रखा जाए। दोनों पक्षों के तर्क और दलील सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया कि आगामी तीन दिसंबर को रेलवे अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ सभी गेटों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा ।उसके ही बात इस मामले में कोई अंतिम फैसला होगा। बैठक में भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य के अलावा ऊंचाहार देहात प्रधान धनराज यादव, ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्या सहित अन्य भी मौजूद रहे।