इटावा : कंजड कॉलोनी के मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी  

 इटावा : कंजड कॉलोनी के मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी  

अमृत विचार ,जसवंतनगर। जसवंतनगर कस्बे के कोठी कैस्त मोहल्ले में स्थित कंजड कॉलोनी के पीछे कई महीनों से भारी जलभराव है।  कॉलोनी के सैकड़ों निवासी जबरदस्त नाराज हैं। उन्होंने मैनपुरी लोकसभा के   पांच  दिसंबर को होने वाले  मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस कॉलोनी में करीब 400 मतदाता हैं।  जलभराव नेशनल हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही से हो रहा है और कंजर कॉलोनी के निवासियों के घरों के  जलभराव से गिरने की आशंका है।

  दरअसल में कंजर कॉलोनी के मकान के पीछे सेना की छावनी मैदान पड़ा है। मैदान के दक्षिणी ओर से नेशनल हाईवे  है। हाईवे अथॉरिटी ने मैदान और हाईवे के बीच  कृष्णा टॉकीज तक ही नाला  बनाया । नाले का बीच का हिस्सा का छोड़ दिया है।जिससे  छावनी मैदान  जलभराव से लवालव है।  इस जलभराव से कंजरो के मकानों में पानी भ रहा है।    

इस समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों ने कई बार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है । समस्या ग्रस्त लोगों ने अपनी बात मनवाने के लिए मतदान बहिष्कार की धमकी दी है। कहा है कि यदि जलभराव की समस्या का निदान न किया गया तो वह पांच दिसंबर को वोट नहीं डालेंगे।  मतदान बहिष्कार  का समर्थन करने वालों में कंजर कॉलोनी की रानी देवी, रूबी देवी, सुशीला देवी, जलसा देवी, सजनी, राखी देवी,मोनी, सरिता देवी, रामकिशन अशोक कुमार ,ज्ञान सिंह, विजय सिंह,  नेपाल  आदि शामिल हैं।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर