इटावा : असलहों की तस्करी करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार 

इटावा : असलहों की तस्करी करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार 

अमृत विचार, इटावा। पुलिस ने असलहों की तस्करी करने  के आरोप में  एक गैंगस्टर को  गिरफ्तार किया है। उसके पास से दस  अवैध असलहे भी  बरामद किए गए हैं। असलहे मैनपुरी से तस्करी कर रायबरेली पहुंचाए जा रहे थे। 

एसएसपी  जयप्रकाश सिंह ने बताया कि कोतवाल प्रभारी  भूपेंद सिंह राठी चौधरी पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान  बस स्टैंड की तरफ जा रहे एक युवक को शक के आधार पर पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली।  उसके पास से आठ तमंचे, एक दोनाली रायफल और अधिया बंदूक बरामद हुई। 

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम रायबरेली के जुगराजपुरा थानाक्षेत्र के कोटिया चिला गांव निवासी सूरजलाल उर्फ सुशील यादव बताया। उसने बताया कि  वह  मैनपुरी से असलहे लेकर रायबरेली में  एक डीलर को देने जा रहा था। माल पहुंचाने के लिए उसे  खर्च के साथ तीन हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाते थे। 

 आरोपी  से मिली जानकारी के आधार पर अन्य अभियुक्तों की  तलाशी के लिए एसओजी टीम को लगाया गया है। एसएसपी ने   गैंगस्टर को पकड़नेवाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया  है।