रायबरेली: नहर की पटरी खोदकर किया जा रहा है बालू का अवैध खनन

रायबरेली: नहर की पटरी खोदकर किया जा रहा है बालू का अवैध खनन

अमृत विचार, रायबरेली। सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता का फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं। एक नहर की पटरी को खोदकर खनन माफियाओं ने बालू का खनन किया है। जिससे नहर की पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मामला मिल एरिया कोतवाली क्षेत्र के उमरा गांव का है। गांव की नहर में काफी समय से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है।

खनन माफियाओं ने नहर की पूरी पटरी को खोज डाला है। यही नहीं पटरी से जुड़ी हुई पक्की सड़क को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। पटरी खोद दिए जाने के कारण नहर में पानी आने पर तकरीबन तीन दर्जन गांव के लोगों का खतरा बन गया है। शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों ने ग्राम स्थित नहर में हो रहे बालू खनन को लेकर विरोध व्यक्त किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से गांव स्थित नहर में  नहर विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है। जिसकी वजह से हाल ही में बनाई गई नवनिर्मित सड़क पूरी खस्ताहाल हो गई है। यही नहीं पुलिया भी टूटकर नहर में गिर गई है और इस रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे आवागमन लोगों का बाधित हो गया है। ग्रामीण निवासी मोहम्मद साबिर अली ने बताया कि मामले की शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।