US: 'नई पीढ़ी को मिले मौका', अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश नहीं करेंगी नैन्सी पेलोसी

मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी की जीत से डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत खत्म हो गया है

US: 'नई पीढ़ी को मिले मौका', अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश नहीं करेंगी नैन्सी पेलोसी

वाशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा कि वह नई कांग्रेस (संसद) में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश नहीं करेंगी। मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी की जीत से डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत खत्म हो गया है। पेलोसी के अध्यक्ष पद की दावेदारी से पीछे हटने से नई पीढ़ी के नेताओं के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। 

पेलोसी ने सदन में अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि उन्होंने करीब 20 साल तक डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने और उनके पति पॉल पर हुए हमले- तथा जनता की सेवा करने के बाद इस पद से हटने का फैसला किया है। पिछले महीने सैन फ्रांसिस्को में पेलोसी के पति पॉल पर उनके घर में हमला हुआ था। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और अमेरिकी इतिहास में महत्वपूर्ण हस्ती के रूप में अपना नाम दर्ज कराने वाली पेलोसी आधुनिक समय में प्रतिनिधि सभा की सर्वाधिक शक्तिशाली अध्यक्ष थीं।

 उन्होंने कहा कि वह सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व करती रहेंगी। वह 35 साल से सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेलोसी को डेमोक्रेटिक नेता के रूप में बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया था और उन्होंने सुबह पेलोसी से बात की और सदन के अध्यक्ष के रूप में उनके ऐतिहासिक कार्यकाल पर उन्हें बधाई दी। बाइडेन ने एक बयान में कहा, "इतिहास याद रखेगा कि वह हमारे इतिहास में प्रतिनिधि सभा की सबसे प्रभावशाली अध्यक्ष रहीं।

ये भी पढ़ें :  'झूठ फैलाने की कोशिश...', UN में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार