बरेली: दरगाह आला हजरत से भी उठी न्याय की मांग, श्रद्धा के हत्यारोपी को दी जाए फांसी की सजा

बरेली,अमृत विचार। दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान मिया की अध्य्क्षता में बरेलवी उलेमा की एक बैठक हुई, जिसमें उलेमा किराम ने कहा कि दिल्ली स्थित महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हर तरफ इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है, लोगों में गुस्से का माहौल है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: निर्वाचक नामावली के प्रकाशन को लेकर सपा ने उठाया सवाल, DM को सौंपा ज्ञापन
उलेमा किराम ने अपील की कि कातिल को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उपाध्यक्ष सलमान मिया ने कहा कि जिस तरह से अपराधी ने योजनाबद्ध तरीके से क़त्ल को अंजाम दिया है और उसके शव के साथ घिनौना काम किया, इससे हर इंसान के दिल में उसके लिए नफरत पैदा हो गई है। हम भारत सरकार से अपील करते हैं की अपराधी को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में लाया जाए व अपराधी को फांसी की सजा दी जाए।
बच्चों के अभिभावकों से भी अपील है की कि वह अपने बच्चों पर नज़र रखें के वह किस्से मिल रहे हैं और किनसे उनकी दोस्ती है ऐसे अपराधियों से बचने के लिए अभिभावकों को इस तरह की पहल करने की ज़रूरत है, जिससे हमारे बच्चे सुरक्षित रहें। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने कहा बैठक में मौजूद सभी उलमा व कोर कमेटी ने इस घटना की कड़ी निंदा की।
बैठक में उपस्थित मौलाना अनीस, मौलाना अमीनुल क़ादरी, मौलाना मोईन बरकाती, मौलाना शम्स, मौलाना अतीक़, मौलाना अजीमुद्दीन, हाफिज इकराम रज़ा, मौलाना ज़ाहिद आदि के अलावा कोर कमेटी के सदस्य डॉ मेहँदी, शमीम अहमद, समरन खान, मोईन खान आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:-बरेली: CB-CID अधिकारी ने कई जांचों के संबंध में ली जानकारी