बरेली: CB-CID अधिकारी ने कई जांचों के संबंध में ली जानकारी
3.jpg)
बरेली में गुरुवार को सीबीसीआईडी अधिकारी विजय कुमार गोपनीय जांच के संबंध में आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सीबीसीआईडी में जो जांच चल रहीं हैं, उनकी समीक्षा करने के लिए उनका आज आना हुआ।
बरेली, अमृत विचार। बरेली में गुरुवार को सीबीसीआईडी अधिकारी विजय कुमार गोपनीय जांच के संबंध में आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सीबीसीआईडी में जो जांच चल रहीं हैं, उनकी समीक्षा करने के लिए उनका आज आना हुआ।
बरेली में आज सीबीसीआईडी अधिकारी विजय कुमार गोपनीय जांच के संबंध में आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सीबीसीआईडी में जो जांच चल रहीं हैं उनकी समीक्षा करने के लिए उनका आज आना हुआ। pic.twitter.com/cn5OMY9fAi
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 17, 2022
उन्होंने बताया कि पुरानी अनुवर्ती कार्यवाही की भी जांच सन्तोषजनक पाई गई। उन्होंने सेक्टर के कार्य को बढ़िया बताया। जांच लेट होने पर उन्होंने कहा कि गहनता से जांच होने के कारण ऐसा होता रहता है। अभी 4 महत्वपूर्ण जांच चल रही हैं।
ये भी पढ़ें : बरेली: टीटीई ने चलती ट्रेन से फौजी को दिया धक्का, कट गए दोनों पैर, जमकर हंगामा