सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की तलाश में पुलिस ने दी दबिश, करीबियों पर भी नजर, जानें मामला
3.jpg)
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में आरोपी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक अनुराग का कोई भी सुराग नहीं लग सका है। पुलिस सपा प्रवक्ता के करीबियों और रिश्तेदारों को रडार पर लिया है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक चैनल के डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु पर टिप्पणी की थी। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता ने हजतरगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थीं। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही सपा प्रवक्ता गायब हो गए।
डीसीपी ने बताया कि अनुराग भदौरिया के इंदिरानगर में घर पर भी पुलिस गयी तो परिवार के लोगों ने उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी। वे घर पर भी नहीं मिले है। भदौरिया के संभावित ठिकानों पर दबिश डाली गई, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि सपा प्रवक्ता की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं। साथ ही उनके रिश्तेदार, करीबियों को रडार पर लिया गया है। जल्द ही अनुराग पुलिस की गिरफ्त में होंगे।