बांदा: मंत्री रामकेश निषाद ने कृषि विश्वविद्यालय के 126 छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट
.jpg)
बांदा, अमृत विचार। विश्वविद्यालय के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को 126 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। राज्य मंत्री जल शक्ति रामकेश निषाद एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एनपी सिंह ने 126 छात्र-छात्राओं को कवर समेत टैबलेट वितरित किये।
इनमें कृषि महाविद्यालय के 85, उद्यान महाविद्यालय के 39 एवं वानिकी महाविद्यालय के 2 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने छात्र-छात्राओं से तकनीकी का प्रयोग शिक्षा एवं कौशल विकास में प्रयोग करने के लिये आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में नई तकनीकी की आवश्यकता है।
शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति तकनीकी कारण से ही सम्भव हो पायी है। कृषि के क्षेत्र में तकनीकी से कृषि की अपार सम्भावनाएं हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जसपुरा महेश निषाद, प्रदेश व्यापार मण्डल भाजपा के सदस्य दिलीप गुप्ता, भाजपा के जिला मंत्री, अधिष्ठाता कृषि डॉ. जीएस पवार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.वीके सिंह, अधिष्ठाता परास्नातक डॉ.मुकुल कुमार, सह अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान डॉ.वन्दना कुमारी, उप कुलसचिव डॉ.राजीव उमराव एवं उद्यान महाविद्यालय के डॉ.विजेन्दर कुमार सिंह उपस्थित रहे।