चित्रकूट : पानी के भरे टब में गिरकर बच्चे की मौत

चित्रकूट :  पानी के भरे टब में गिरकर बच्चे की मौत

अमृत विचार, चित्रकूट। पानी से भरे टब में गिर जाने से आठ माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दो बहनों के बीच इकलौते भाई की मौत से घर में हाहाकार की स्थिति है। हादसा कस्बे के गांधीनगर मुहल्ले का है। व्यापारी बुद्धीलाल केशरवानी का आठ माह का पुत्र नक्ष बुधवार सुबह खेलते खेलते …

अमृत विचार, चित्रकूट। पानी से भरे टब में गिर जाने से आठ माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दो बहनों के बीच इकलौते भाई की मौत से घर में हाहाकार की स्थिति है।

हादसा कस्बे के गांधीनगर मुहल्ले का है। व्यापारी बुद्धीलाल केशरवानी का आठ माह का पुत्र नक्ष बुधवार सुबह खेलते खेलते अचानक बाथरूम में रखे पानी के टब में पहुंचा और उसमें गिर गया। जब घरवालों को बच्चे की सुध आई तो उसे ढूंढा।

टब में बच्चे को अचेत पड़ा देख उनके होश उड़ गए। उसे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भागे, जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। व्यापारी के घर में दो पुत्रियों के बाद नक्ष ने जन्म लिया था। उसकी मौत से घर में मातम का सन्नाटा पसर गया।

यह भी पढ़ें:- चित्रकूट : चुनाव के मद्देनजर चहेतों को बांटी जा रही है मनचाही खाद