हल्द्वानी: राज्य स्थापना दिवस हुए कई कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं भी आयोजित

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश के 22वें स्थापना दिवस पर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को एस्कॉर्ट किया गया। छात्राओं द्वारा पारंपरिक परिधान पहनकर तिलक लगाकर स्वागत किया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश के 22वें स्थापना दिवस पर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को एस्कॉर्ट किया गया। छात्राओं द्वारा पारंपरिक परिधान पहनकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने नवाचर क्लब द्वारा लगाई गई राज्य की सांस्कृतिक धरोहर ऐपण कला प्रर्दशनी का उदघाटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस उप निरीक्षक काठगोदाम प्रभारी महिला उत्पीड़न लता खत्री ने महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका विषय पर चर्चा की।
इसके साथ ही पुलिस हेल्पलाइन के बारे में छात्राओं को बताया। इसके पश्चात अति विशिष्ट अतिथि एनजीओ संचालिका माया नेगी ने उत्तराखंड में ऑर्गेनिक खेती एवं महिलाओं के लिए उपलब्ध कृषि आधारित रोजगार के अवसरों पर विस्तार से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासिका सरोजनी जोशी ने वन स्टॉप सेंटर की संपूर्ण जानकारी देते हुए छात्राओं को सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं से रू-ब-रू करवाने के साथ ही छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस मौके पर महिला अधिवक्ता संगीता टाकुली व अन्य मौजूद रहे।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जीजीआईसी धौलाखेड़ा में स्कूल में रैली निकालकर राज्य निर्माण के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और राज्य की संस्कृति को बचाने और बढ़ाने के लिए कुमाऊंनी कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कुमाऊं के वरिष्ठ कवियों और कवियत्रियों की कविताओं ने सभी को प्रभावित किया। साथ ही इंटरनेट पर प्ले का मंचन किया गया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सहायक खेल निदेशक स्पोर्ट्स ऑफिसर सुरेश पांडे, डॉ. वाईके सिंह, एसएमडीसी और पीटीए अध्यक्ष दीपा रौतेला, बदशिलिया, लीड बैक मैनेजर बीएस चौहान, प्रभारी प्रधानाचार्य सुमन जोशी, सुनीता पांडे, मंजू जोशी और समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी बीना फुलेरा द्वारा प्रधानाचार्या सीमा कठेरिया के निर्देशन में किया गया।
छात्रवृति देकर किया सम्मानित
राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट के छात्र धीरज कुमार को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नत खेल छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने पर तीन माह की छात्रवृत्ति का 4500 रुपये का चैक सौंपकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है। घिरोली गांव के प्रेम प्रकाश के पुत्र धीरज ने जिला नैनीताल में लंबी कूद, 600 मीटर दौड़ और शडल रेस जीतकर यह छात्रवृत्ति प्राप्त की। इस अवसर पर दीप त्रिपाठी, राजकुमार भंडारी, एबी सिंह, भुवन जोशी आदि मौजूद रहे।
स्वच्छता रैली निकालकर किया जागरूक
सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कैडेट कोर और कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने स्वच्छता रैली निकालकर आसपास के लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही छात्रों ने उत्तराखंड राज्य के प्रति अपनी सोच को पोस्टर बनाकर व्यक्त किया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने उत्तराखंड की संस्कृति को ध्यान में रखकर फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया।
रैली में स्कूल की एनसीसी इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना समेत कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों ने भाग लिया और जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वच्छता रखने संबंधी नारे भी लगाए। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में नियति रावत प्रथम, अंश मेहरा द्वितीय और विराट बिष्ट, चित्रांशी बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान एससी मिश्रा, अकेडमिक कोर्डिनेटर बीबी जोशी, महेश जोशी, केसी पंत, शिवानी सिंह, नवनीता पांडे, निकिता शर्मा अनुराधा शाह, मीना उप्रेती, अंकिता जोशी, गीता बिष्ट, मोहन चन्द्र जोशी, रुचिता पांडेय, वीरेंद्र सिंह बजेठा आदि रहे।