व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक पोस्ट डाली, शिक्षक निलंबित

व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक पोस्ट डाली, शिक्षक निलंबित

बरेली, अमृत विचार। बेसिक स्कूल के एक शिक्षक ने प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी। जिससे ग्रुप में जुड़े तमाम शिक्षक विरोध में उतर आए। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंच गई है। शिक्षक से जवाब-तलब के बाद उसे निलंबित कर दिया है। परिषदीय शिक्षकों की ओर …

बरेली, अमृत विचार। बेसिक स्कूल के एक शिक्षक ने प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी। जिससे ग्रुप में जुड़े तमाम शिक्षक विरोध में उतर आए। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंच गई है। शिक्षक से जवाब-तलब के बाद उसे निलंबित कर दिया है।

परिषदीय शिक्षकों की ओर से शिक्षक मंच बरेली के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। जिसमें तमाम शिक्षक जुड़े है। ग्रुप में नबावगंज के प्राइमरी स्कूल लइखेड़ा के शिक्षक हर स्वरुप गौतम ने मंगलवार रात को एक फोटो पोस्ट किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को गलत तरह से इस्तेमाल किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री पर एक अभद्र टिप्पणी भी की गई थी।

इस फोटो को देखकर तमाम शिक्षक भड़क गए। मामला बढ़ा तो ग्रुप में जुड़े कुछ शिक्षकों ने स्क्रीन शॉट लेकर मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। शिक्षक पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि बुधवार सुबह तक मामला बीएसए विनय कुमार के संज्ञान में आ गया। बीएसए ने शिक्षक से पूछताछ कर उसे निलंबित कर दिया है।