अयोध्या: अस्पताल में जल्दी अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर इंटर्न ने लिए 200 रुपये, जमकर हुई पिटाई

अयोध्या: अस्पताल में जल्दी अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर इंटर्न ने लिए 200 रुपये, जमकर हुई पिटाई

अयोध्या, अमृत विचार। जिला अस्पताल में मंगलवार को जल्दी अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर एक इंटर्न ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने महिला मरीज के तीमारदार से 200 रुपये वसूल लिए। हालांकि महिला का अल्ट्रासाउंड लगभग ढाई घंटे बाद हो पाया। इसको लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ तथा मरीज के तीमारदार ने इंटर्न की पिटाई …

अयोध्या, अमृत विचार। जिला अस्पताल में मंगलवार को जल्दी अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर एक इंटर्न ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने महिला मरीज के तीमारदार से 200 रुपये वसूल लिए। हालांकि महिला का अल्ट्रासाउंड लगभग ढाई घंटे बाद हो पाया। इसको लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ तथा मरीज के तीमारदार ने इंटर्न की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। सीएमएस ने प्रकरण की जांच और कार्रवाई की बात कही है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पड़ोसी जनपद बस्ती के दुबौलिया निवासी सत्येंद्र सिंह अपनी 25 वर्षीय पत्नी सोनू सिंह को दिखलाने के लिए जिला महिला चिकित्सालय आए थे। चिकित्सक ने देखने के बाद अल्ट्रासाउंड कराने का परामर्श लिखा। इसके बाद वहीं पर तैनात एक इंटर्नकर्मी ने जल्दी अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर सत्येंद्र सिंह से 200 रुपये वसूल लिए और मरीज को जिला अस्पताल अल्ट्रासाउंड सेंटर ले आया। इसी बीच किसी ने रकम देते हुए इंटर्न का वीडियो बना लिया। जल्दी अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया तो महिला मरीज के तीमारदार ने आपत्ति की तथा वाद-विवाद शुरू हो गया। इसके बाद आरोपी इंटर्न की पिटाई की गई।

अस्पताल में दलालों से रहें सावधान
जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विपिन वर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच करवा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे अस्पताल परिसर में दलालों से सावधान रहने तथा इसकी सूचना प्रभारी को देने का पोस्टर लगवाया गया है। साथ ही इमरजेंसी ओपीडी का सीसीटीवी कैमरा भी सक्रिय करा दिया गया है। लोग दलालों से सावधान रहें तथा तत्काल सूचना देकर कार्रवाई कराएं।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: कार्यशाला में स्मार्ट क्लास की विशेषताओं पर हुई चर्चा