Premier League : लिवरपूल ने टोटेनहैम को 2-1 से हराया, मोहम्मद सलाह ने दागे दो गोल

लंदन। स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह के दो गोल की मदद से लिवरपूल (Liverpool F.C.) ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में टोटेनहैम (Tottenham Hotspur F.C.) को 2-1 से हराया। सालाह ने 11वें और 40वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को मध्यांतर तक 2-0 से आगे कर दिया था। हैरी केन ने टोटेनहैम की तरफ …
लंदन। स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह के दो गोल की मदद से लिवरपूल (Liverpool F.C.) ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में टोटेनहैम (Tottenham Hotspur F.C.) को 2-1 से हराया। सालाह ने 11वें और 40वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को मध्यांतर तक 2-0 से आगे कर दिया था। हैरी केन ने टोटेनहैम की तरफ से 70वें मिनट में गोल करके हार का अंतर कम किया।
? @LFC survive Spurs' late onslaught for three vital points#TOTLIV pic.twitter.com/ZiJj04801v
— Premier League (@premierleague) November 6, 2022
टोटेनहैम ने अंतिम क्षणों में काफी दबाव बनाया लेकिन लिवरपूल ने उसे गोल करने का मौका नहीं दिया और पूरे तीन अंक हासिल किए। इस जीत से लिवरपूल आठवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि टोटेनहैम पहले की तरह चौथे स्थान पर बना हुआ है। उसके लिवरपूल से सात अंक अधिक हैं। सालाह सभी प्रतियोगिताओं के पिछले आठ मैचों में नौ गोल दाग चुके हैं।
Classic @MoSalah against Spurs ?
? He had the most shots on target (3), big chances (2) and touches in Spurs' box for Liverpool (9)
? He boasts 19 goal involvements in 20 matches this season
? He's now scored at 24 different away #PL stadiums for Liverpool#TOTLIV pic.twitter.com/syZHhmrTec
— Premier League (@premierleague) November 6, 2022
परेरा की गोल की मदद से पीएसजी ने लोरिएंट को 2-1 से हराया
पेरिस। डिफेंडर डैनिलो परेरा के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लोरिएंट को 2-1 से हराकर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में अपनी मजबूत बढ़त कायम रखी। परेरा ने खेल के 81वें मिनट में नेमार की कॉर्नर किक पर हैडर से गोल किया। नेमार ने नौवें मिनट में पीएसजी के लिए पहला गोल किया था। इस जीत से पीएसजी ने दूसरे स्थान पर काबिज लेंस पर पांच अंकों की बढ़त बरकरार रखी। लियोनेल मेसी को पांव में दर्द के कारण इस मैच में विश्राम दिया गया था। विश्व कप की तैयारियों में जुटा अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी के अगले सप्ताह से अभ्यास शुरू करने की संभावना है। अन्य मैचों में तीसरे स्थान पर काबिज रेने ने लिली के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि चौथे स्थान की टीम मार्सिली ने लियोन को 1-0 से हराया।
ये भी पढ़ें : गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत-मनीषा ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक