कमजोर वैश्विक रुख, कोविड अंकुशों की वजह से चीन का व्यापार घटा

कमजोर वैश्विक रुख, कोविड अंकुशों की वजह से चीन का व्यापार घटा

बीजिंग। वैश्विक मांग में कमी तथा कोविड महामारी की वजह से लगाए गए अंकुशों के चलते चीन के व्यापार में अक्टूबर में गिरावट आई है। कोविड अंकुशों की वजह से चीन में उपभोक्ताओं का खर्च घटा है जिसका असर व्यापार पर भी पड़ा है। सीमा शुल्क एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, चीन का निर्यात अक्टूबर …

बीजिंग। वैश्विक मांग में कमी तथा कोविड महामारी की वजह से लगाए गए अंकुशों के चलते चीन के व्यापार में अक्टूबर में गिरावट आई है। कोविड अंकुशों की वजह से चीन में उपभोक्ताओं का खर्च घटा है जिसका असर व्यापार पर भी पड़ा है। सीमा शुल्क एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, चीन का निर्यात अक्टूबर में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 0.3 प्रतिशत घटकर 298.4 अरब डॉलर रह गया।

सितंबर में चीन का निर्यात 5.7 प्रतिशत बढ़ा था। अक्टूबर में चीन का आयात भी 0.7 प्रतिशत घटकर 213.4 अरब डॉलर पर आ गया। सितंबर में चीन का आयात 0.3 प्रतिशत बढ़ा था। चीन का वैश्विक व्यापार अधिशेष एक साल पहले की तुलना में 0.9 प्रतिशत बढ़कर 85.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से वैश्विक मांग कम हुई है, इससे अभी चीन का व्यापार सुस्त रहने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें : रिलायंस भारत की ‘सर्वश्रेष्ठ’ नियोक्ता, दुनिया में 20वें स्थान पर मौजूदः फोर्ब्स

घरेलू मोर्चे पर चीन ने शून्य कोविड रणनीति अपनाई है। वायरस पर काबू के लिए कई शहरों को बार-बार बंद किया जा रहा है। इसकी वजह से कारोबार प्रभावित हुआ है और लाखों लोगों को अपने घरों में ही बंद रहना पड़ रहा है। अमेरिका के साथ शुल्कों को लेकर चीन का विवाद चल रहा है। इसके बावजूद अक्टूबर में अमेरिका को चीन का निर्यात 35.3 प्रतिशत बढ़कर 47 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

वहीं अमेरिकी वस्तुओं का आयात 52.4 प्रतिशत बढ़कर 12.8 अरब डॉलर रहा। अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अधिशेष 29.9 प्रतिशत बढ़कर 34.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रूस से चीन का आयात दोगुना से अधिक होकर 10.2 अरब डॉलर रहा। रूस से चीन मुख्य रूप से तेल और गैस का आयात करता है।

27 देशों के यूरोपीय संघ (ईयू) को चीन का निर्यात 5.5 प्रतिशत बढ़कर 44.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं यूरोपीय संघ से आयात 15.5 प्रतिशत घटकर 21.4 अरब डॉलर पर आ गया। यूरोपीय संघ के साथ चीन का व्यापार अधिशेष 38.1 प्रतिशत बढ़कर 22.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : Digital इंडिया Act की रूपरेखा आने की उम्मीद 2023 की शुरुआत तक: आईटी राज्यमंत्री

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर