बरेली: चक्रानुक्रम लाएगा 2017 के आरक्षण में बदलाव, बिगड़ सकता है सीटों का गणित

अमृत विचार/राकेश शर्मा, बरेली। दिसंबर में होने वाले नगर निकाय चुनाव की हलचल तेज हो गई है। गली-मोहल्लों में भी नगर निगम के चुनाव की चर्चाएं होने लगी हैं। इसके साथ संभावित प्रत्याशियों के छोटे-छोटे होर्डिंग खंभों पर टंगना शुरू हो गए हैं। पार्टियों में भी नगर निगम के वार्डों के आरक्षण को लेकर प्रत्याशियों …
अमृत विचार/राकेश शर्मा, बरेली। दिसंबर में होने वाले नगर निकाय चुनाव की हलचल तेज हो गई है। गली-मोहल्लों में भी नगर निगम के चुनाव की चर्चाएं होने लगी हैं। इसके साथ संभावित प्रत्याशियों के छोटे-छोटे होर्डिंग खंभों पर टंगना शुरू हो गए हैं। पार्टियों में भी नगर निगम के वार्डों के आरक्षण को लेकर प्रत्याशियों को उतारने की गुणाभाग चल रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: गोल्ड लोन देकर कंपनी पर जेवर बदलने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्डों के आरक्षण घोषित कराने की तैयारी भी प्रशासन तेजी से करा रहा है, लेकिन इस बार असमंजस की स्थिति यह बनी है कि वार्डों का आरक्षण जातिगत आंकड़ों के हिसाब से जारी होगा या चक्रानुक्रम प्रक्रिया से। अहम जानकारी यह सामने आई है, प्रशासन चक्रानुक्रम प्रक्रिया के अनुसार आरक्षण तैयार करा रहा है।
चक्रानुक्रम प्रक्रिया से आरक्षण घोषित हुआ तो 2017 के आरक्षण में बदलाव होने के साथ राजनैतिक दलों के समीकरण भी बिगड़ जाएंगे। चक्रानुक्रम प्रक्रिया में जहां पर सामान्य सीट यानि अनारक्षित है, वहां पर आरक्षित हो सकती है। जहां ओबीसी है वह सामान्य या फिर आरक्षित होने के साथ पिछड़ा वर्ग या फिर दलित वर्ग के लिए घोषित हो सकती है। सूत्रों के अनुसार 8 या 9 नवंबर तक आरक्षण घोषित हो सकता है। सभी दल बेसब्री से आरक्षण का इंतजार कर रहे हैं।
नगर निगम के 2017 के आरक्षण की तस्वीर ऐसी थी
4 सीटें अनुसूचित जाति की घोषित हुईं
बिहारीपुर सिविल लाइंस जाटवपुरा माडल टाउन नौ महिला
2 सीटें अनुसूचित जाति महिला
शुगर फैक्ट्री नवादा शेखान
14 वार्ड की सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरुष) घोषित हुईं
छोटी बिहार ब्रह्मपुरा हजियापुर संजयनगर
सुभाषनगर मढ़ीनाथ मथुरापुर रहपुरा चौधरी
मलूकपुर महेशपुर अटरिया किला छावनी सरनिया
शाहदाना सूफीटोला
7 वार्ड की सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग महिला थीं
आजमनगर कटघर जौहरपुर बेनीपुर चौधरी
फाल्तूनगंज नई बस्ती रबड़ी टोला
18 वार्डों में महिला सीट घोषित हुई थी
– नेकपुर
– वीर भट्टी
-सिठौरा
-कंजादासपुर
-खलीलपुर
– आईवीआरआई
– बनखंडी नाथ
-नदौसी
– कांकरटोला
-चौधरी मोहल्ला
– गांधीपुरम
– जाेगीनवादा
-रोहली टोला
-भूड़
-चक महमूद
-विधौलिया
-एजाजनगर
-चक महमूद नगर
35 वार्ड अनारक्षित घोषित हुए थे
– बड़ी विहार
– कटरा चांद खां
– शांति विहार
– हरुनगला
– रेलवे कालोनी
– इंदिरा नगर
– मौला नगर
– फरीदापुर चौधरी
– स्वालेनगर
– गांधी उद्यान
– परतापुर चौधरी
– रामपुर बाग
– सहसवानी टोला
– बिहारीपुर मेमरान
– आकाशपुरम
– शास्त्री नगर
– जनकपुरी
– नगरिया परीक्षित
– बानखाना
– सैदपुर हाकिन्स
– कुंवरपुर
– गुलाबनगर
– कानून गोयान
– साहूकारा
-सिकलापुर
– सुरेश शर्मा नगर
– बजरिया पूरनमल
– आवास विकास
– खन्नू मोहल्ला
– शाहबाद
– पीर बहोड़ा
– आलमगिरी गंज
– घेर शेख मिठ्ठू
– इंग्लिश गंज
– सौदागरान
नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की सूची तैयार कराई जा रही है। नगर आयुक्त समेत सभी अधिशासी अधिकारियों से जल्द आरक्षण के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आते ही शासन को भेजी जाएगी—शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी।
चक्रानुक्रम प्रक्रिया से आरक्षण हुआ तो बिगड़ सकते हैं समीकरण
भाजपा के महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने बताया कि इस बार आरक्षण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। हमने नगर आयुक्त, एडीएम प्रशासन और चुनाव आयुक्त को चिट्ठी भेजकर जातिगत आंकड़ों के अनुसार आरक्षण जारी कराने की मांग रखी है, लेकिन जो सूचनाएं मिली हैं, उनसे मालूम हुआ है कि प्रशासन चक्रानुक्रम प्रकिया से आरक्षण जारी करने की तैयारी में जुटा है। यदि चक्रानुक्रम प्रकिया से आरक्षण जारी हुआ तो वार्डों की सीटों का समीकरण बिगड़ सकता है।
…तो निगम के 35 अनारक्षित वार्डों की तस्वीर भी बदल जाएगी
चक्रानुक्रम प्रक्रिया के तहत यदि आरक्षण लागू किया गया तो नगर निगम के 35 वार्डों की अनारक्षित सीटों की तस्वीर बदलना तय माना जा रहा है। इनमें अधिकाशं वार्ड वीआईपी एरिया वाले हैं, यहां भाजपा और सपा को प्रत्याशी उतारने में दिक्कतें आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ने साढ़े 13 घंटे में चलाई 206 किमी साइकिल