बरेली: गोल्ड लोन देकर कंपनी पर जेवर बदलने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: गोल्ड लोन देकर कंपनी पर जेवर बदलने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। गोल्ड लोन देने के बाद कंपनी के लोगों ने जेवर बदल दिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- बरेली: बच्चों पर …

बरेली, अमृत विचार। गोल्ड लोन देने के बाद कंपनी के लोगों ने जेवर बदल दिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बच्चों पर भी डेंगू का खतरा, वार्ड में भर्ती दो बच्चों में हुई पुष्टि

इज्जतनगर के रहने वाले मेहंदी खां ने बताया कि उन्होंने अपने व्यवसाय के लिए आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड सिविल लाइंस से गोल्ड लोन लिया था। उन्होंने जेवर गिरवी रख कर वहां से 522000 रुपये लिए थे। इसके बदले उन्होंने बैंक में सोने की आठ चूड़ियां और अन्य सामान जमा किया था। उस समय गोल्ड का टेस्ट भी कराया था।

आरोप है कि 17 मई को कंपनी के कुछ लोग उनके घर पहुंचे और 522000 रुपये का चेक ले लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने सादा कागज पर साइन भी करा लिया। इसके बाद कंपनी के लोग उन्हें धमकाने लगे। आरोप है कि कंपनी के लोगों ने उनके आभूषण बदल दिए। अब कुछ लोग उनको परेशान कर रहे हैं।

धमका रहे हैं। जबकि कर्मचारियों ने पोस्ट डेटेड चेक उनसे ले रखा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने शाखा प्रबंधक सचिन अग्रवाल समेत आदिल खान के साथ तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- जेब पर बढ़ेगा बोझ!, महंगा हो सकता है बरेली-सीतापुर का सफर