बरेली: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ने साढ़े 13 घंटे में चलाई 206 किमी साइकिल

बरेली: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ने साढ़े 13 घंटे में चलाई 206 किमी साइकिल

बरेली, अमृत विचार। इनकम टैक्स विभाग में 52 वर्षीय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने 13.5 घंटे में 200 किमी साइकिल चलाकर फ्रांस के साइकिल क्लब का प्रमाण पत्र हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। वह सुबह 6 बजे बरेली से निकले और शाहजहांपुर से आगे हरदोई रोड पर सेहरामऊ थाने तक जाकर शाम को 6.30 …

बरेली, अमृत विचार। इनकम टैक्स विभाग में 52 वर्षीय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने 13.5 घंटे में 200 किमी साइकिल चलाकर फ्रांस के साइकिल क्लब का प्रमाण पत्र हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। वह सुबह 6 बजे बरेली से निकले और शाहजहांपुर से आगे हरदोई रोड पर सेहरामऊ थाने तक जाकर शाम को 6.30 बजे लौट आए। बढ़ती उम्र में इतनी लंबी साइकिल चलाकर वह उन लोगों के लिए भी प्ररेणादायक हैं, जो सरकारी काम से ही अपने को थका महसूस करते हैं।

यह भी पढ़ें- जेब पर बढ़ेगा बोझ!, महंगा हो सकता है बरेली-सीतापुर का सफर

फ्रांसिसी साइकिल चालक क्लब ऑडैक्स क्लब पेरिसियन (एसीपी) के अखिल भारतीय संगठन ऑडैक्स इंडिया रैंडोन्यूर्स (एआईआर) है। भारत में बीआरएम (ब्रेवेट रैंडोनियर्स मोंडियाक्स) गैर-प्रतिस्पर्धी लंबी दूरी की साइकिलिंग प्रतियोगिताएं हैं, जो एसीपी नियमों के अनुसार दुनिया भर में आयोजित की जाती हैं। केवल एसीपी के पास बीआरएम के लिए मंजूरी देने का अधिकार है। इस प्रतियोगिता के लिए पांच तरह की दूरियां तय करनी होती हैं।

रवीन्द्र सिंह ने 200 किमी की पहली दूरी तय कर ली है। अब वह 300 , 400 व 600 किमी तक भी साइकिल चला सकते हैं। इन सभी की समय सीमा भी क्रमश: 13 घंटे 30 मिनट, 20 घंटे, 27 घंटे, 40 घंटे और 75 घंटे तय है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें फ्रांस के साइकिल क्लब का प्रमाणपत्र मिलेगा। यह उनके व विभाग के लिए गौरव की बात है। बताया कि मैं इस उम्र में साइकिल चला सकता हूं। इसी तरह का प्रयास सभी को करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- बरेली: गोल्ड लोन देकर कंपनी पर जेवर बदलने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज