पीलीभीत: बुखार का कहर जारी, अब पांच साल के मासूम की गई जान

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के अलावा बुखार का कहर अब ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रहा है। इसकी चपेट में आकर अब बरखेड़ा में पांच साल के मासूम की जान चली गई। उसे एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। इलाज के बाद भी लगातार तबियत बिगड़ती जा रही थी। बच्चे की मौत के …
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के अलावा बुखार का कहर अब ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रहा है। इसकी चपेट में आकर अब बरखेड़ा में पांच साल के मासूम की जान चली गई। उसे एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। इलाज के बाद भी लगातार तबियत बिगड़ती जा रही थी। बच्चे की मौत के बाद परिवार में जहां कोहराम मचा रहा। वहीं, ग्रामीणों में डेंगू को लेकर दहशत बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ड्राइवर मालिक के उड़ा लाया 20 लाख, भाई के घर सोते वक्त धरे गए
पिछले कई दिनों से जनपद में डेंगू की दस्तक बनी हुई है। कईयों की जान जा चुकी है, हर तीसरे घर में बुखार का मरीज निकल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा सके हैं। वहीं, सफाई व्यवस्था को लेकर भी जिम्मेदार औपचारिकता निभाने में जुटे हैं।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया पचपेड़ा निवासी पांच वर्षीय अमित कुमार पुत्र बनवारी लाल कश्यप को परिजन की मानें तो एक सप्ताह पहले बुखार की शिकायत हुई थी। पहले परिवार वालों ने गांव में ही दवा दिलवा दी। उससे जब आराम न मिला तो कस्बे में दिखाया। दो दिन पहले उसे बुखार तेज हो गया।
इस पर पौटा गांव में एक क्लीनिक पर दिखाया। वहां पर डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए पीलीभीत ले जाने को कह दिया। इस पर परिजन पीलीभीत ले आए और एक निजी अस्पताल में इलाज शुरू कराया। बच्चे की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। यहां पर भी उसे कहीं और दिखाने की सलाह दी गई।
इस पर परिजन कहीं ले जाते उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा। वहीं, ग्रामीणों में डेंगू, मलेरिया को लेकर दहशत बढ़ी रही। बताते हैं कि गांव में अभी भी तमाम लोग बुखार से ग्रसित हैं। मृतक गांव में ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक का छात्र था।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बच्ची के मरने के बाद भी डॉक्टर करते रहे इलाज, परिजन का हंगामा