लखनऊ: आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिला कराने में सक्रिय गिरोह की जड़ तक जाएगी एसटीएफ

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग आयुष कॉलेजों में करीब 1200 बच्चों के एडमिशन कराने के मामले में यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी गई है। वहीं एसटीएफ को अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तरह एडमिशन मामले में भी संदेह है कोई गिरोह बहुत बड़े स्तर पर सक्रिय हैं। अमृत विचार से बातचीत …
अमृत विचार लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग आयुष कॉलेजों में करीब 1200 बच्चों के एडमिशन कराने के मामले में यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी गई है। वहीं एसटीएफ को अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तरह एडमिशन मामले में भी संदेह है कोई गिरोह बहुत बड़े स्तर पर सक्रिय हैं।
अमृत विचार से बातचीत में एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया पॉलीटिकल लोगों का भी खेल शामिल है, लेकिन ऐसे लोगों के तार कहां तक जुड़े हैं इस संबंध में जांच के बाद ही पता चलेगा। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया इससे पहले भी फर्जी तरह से एडमिशन मामले में सक्रिय गिरोह के तार पूर्वांचल और बिहार तक जुड़े पाए गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक इस संबंध में 1 दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों की सीडीआर भी निकाली जाएगी। बता दें की नीट 2021 परीक्षा में शामिल हुए बगैर कई छात्रों के एडमिशन आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी कॉलेजों में कर दिए गए। विभाग ने 891 छात्रों के एडमिशन को संदिग्ध करार दिया है। वहीं अन्य 300 एडमिशन मामले में विभाग की जांच चल रही है। आयुर्वेद निदेशक ने काउंसिलिंग कराने वाली संस्था समेत 3 के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया था, अब जांच एसटीएफ के हवाले कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ हजरतगंज यूपीसीबी घोटाला: मास्टर माइंड समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, एसटीएफ के मिले कई और सुराग