जम्मू-कश्मीर: प्रत्येक परिवार के लिये निशुल्क पांच लाख की स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत

जम्मू-कश्मीर: प्रत्येक परिवार के लिये निशुल्क पांच लाख की स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को प्रत्येक परिवार के लिये निशुल्क पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत की है और यह राष्ट्रीय स्तर पर सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज होगी। सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार शाम को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, “सुब्रह्मण्यम ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी- पीएम जेएवाई) की …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को प्रत्येक परिवार के लिये निशुल्क पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत की है और यह राष्ट्रीय स्तर पर सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज होगी। सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार शाम को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, “सुब्रह्मण्यम ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी- पीएम जेएवाई) की संचालन परिषद की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए योजना के कामकाज की समीक्षा की।

इसके अलावा उन्होंने जम्मू और कश्मीर स्वास्थ्य योजना (जेकेएचएस) को पूरा करने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया।” एबी-पीएम जेएवाई की तर्ज पर जेकेएचएस में शामिल प्रक्रियाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने नई योजनाओं के लिए मौजूदा दिशा-निर्देशों, सूचना प्रौद्यौगिकी इको सिस्टम, अस्पताल नेटवर्क, मूल्य पैकेज, लेन-देन प्रबंधन प्रणाली के विस्तार को मंजूरी दी। बैठक में इस बात को सूचित किया गया कि इस स्वास्थ्य योजना के मद्देनजर वर्तमान में एबी-पीएमजेएवाई के अंतर्गत नहीं आने वाले जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को मुफ्त में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान की जाएगी।