RS सीट का लालच देकर केजरीवाल ने मुझसे लिए 50 करोड़, ठग सुकेश का एक और लेटर बम

नई दिल्ली। कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने एक और पत्र लिखा है। इस लेटर में सुकेश ने जो खुलासे किए हैं वो और भी चौंकाने वाले हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे इस पत्र में केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं। सुकेश ने पत्र में लिखकर केजरीवाल से सवाल किया कि अगर मैं देश का सबसे …
नई दिल्ली। कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने एक और पत्र लिखा है। इस लेटर में सुकेश ने जो खुलासे किए हैं वो और भी चौंकाने वाले हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे इस पत्र में केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं। सुकेश ने पत्र में लिखकर केजरीवाल से सवाल किया कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो अपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए?
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा कि मुझे आपने क्यों और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए बोला था जिसके बदले मुझे कर्नाटक में बड़ा पार्टी पद ऑफर किया जा रहा था। लेटर में लिखा है कि साल 2016 में आप (केजरीवाल) क्यों हैदराबाद के होटल हयात में मेरी डिनर पार्टी में शरीक हुए थे, जब मैंने आपको 50 करोड़ दिए थे, उस पार्टी में सत्येंद्र जैन भी आपके साथ थे, ये पैसे मैंने आपको कैलाश गहलोत के असोला फार्म पर दिए थे।
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने इस लेटर में आगे लिख, केजरीवाल जी आपने क्यों साल 2017 में सतेंद्र जैन के काले रंग के iphone से मेरे से तिहाड़ जेल से क्यों बात की थी? ये नम्बर संतेंद्र जैन के फोन में AK2 के नाम से सेव किया हुआ था। सुकेश ने चिट्ठी में आरोप लगाया कि केजरीवाल और संतेंद्र जैन के खिलाफ लिखी गयी पहली चिट्ठी के बाद मुझे तिहाड़ के पूर्व डीजी और उनका प्रशासन सतेन्द्र जैन के दम पर धमका रहा है। सुकेश ने आगे लिखा कि मैं केजरीवाल और उनके मंत्री संतेंद्र जैन के प्रशासन से डरने वाला नहीं, मैंने जो जानकारियां दी हैं वो एक दम सही हैं चाहे तो उनकी जांच करवा ली जाए।
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने इस लेटर में केजरीवाल और सतेंद्र जैन पर बेहद गम्भीर आरोप लगाए हैं। इसमें लिखा है कि सुकेश ने सतेंद्र जैन के आईफोन से जेल के भीतर से केजरीवाल से बात भी की थी। सतेंद्र जैन सुकेश की वीआईपी पार्टी में शरीक हुए थे जिसमें उसने पार्टी को 50 करोड़ रुपये दिए थे। दिल्ली के एलजी को सुकेश ने शिकायत दी है। बता दें कि एलजी ने तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल को जेल से हटा भी दिया है।
सुकेश ने अपने वकील को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यपाल से मेरी शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व-तिहाड़ DG मुझे धमकी दे रहे हैं। ‘केजरीवाल जी आपने मुझे सीटों के बदले में पार्टी को 500 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए 20-30 व्यक्तियों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया’, सुकेश चंद्रशेखर के पत्र में लिखा है जिसकी पुष्टि उनके वकील ने की है।
सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने कहा कि चिठ्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने बताया है कि 2015 से ही उनका संपर्क AAP के साथ था। सुकेश चंद्रशेखर ने LG साहब को एक चिट्टी लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उनसे जेल में जबरन पैसे मांगे जा रहे हैं, इसके आधार पर DG का ट्रांसफर भी किया गया है। सुकेश चंद्रशेखर इस पर जांच की मांग कर रहे हैं। वे दावा कर रहे हैं कि उनके पास सारे सबूत हैं जो वे एजेंसियों को देने के लिए तैयार हैं।
आप का पलटवार
जो BJP Sukesh Chandrashekhar का सहारा ले रही है, Star Campaigner बना रही है—तो ये भी बता दे
कि Sukesh Chandrashekhar ने जो Ranbaxy के मालिक Shivender Singh की पत्नी से, गृह मंत्री Amit Shah जी के नाम पर ₹215 Crore मांगे, वो पैसे कहां रखे हैं?
— @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/J4yLNEvAmO
— AAP (@AamAadmiParty) November 5, 2022
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो BJP Sukesh Chandrashekhar का सहारा ले रही है, Star Campaigner बना रही है—तो ये भी बता दे कि Sukesh Chandrashekhar ने जो Ranbaxy के मालिक Shivender Singh की पत्नी से, गृह मंत्री Amit Shah जी के नाम पर ₹215 Crore मांगे, वो पैसे कहां रखे हैं?
MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है – वो रोज़ केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी।
मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे नड्डा जी बीजेपी में शामिल करवायेंगे।
— Manish Sisodia (@msisodia) November 5, 2022
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है – वो रोज़ केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी। मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे नड्डा जी बीजेपी में शामिल करवायेंगे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि Morbi घटना से ध्यान भटकाने को BJP नई मनोहर कहानी लाई। Sunday Morbi Tragedy होती है, Monday Sukesh Chandrashekhar चिट्ठी लिखता है- मैंने Post के लिए 50 Crore दिए, सोमवार को चिट्ठी आती है, मंगलवार को TV से मोरबी गायब हो जाता है? इस Case में FIR क्यों नहीं की?
हमारे BJP से दो सवाल—
1️⃣क्या Sukesh Chandrashekhar ठग है, या सत्यवादी हरिश्चंद्र है?
2️⃣क्या Sukesh Chandrashekhar को Tihar से छुड़वाकर JP Nadda जी और Amit Shah जी BJP Join कराने वाले हैं?
— @AtishiAAP pic.twitter.com/GEbpwI4Zv8
— AAP (@AamAadmiParty) November 5, 2022
आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि Delhi Police के Fail होने के बाद “AAP” पर झूठे आरोप लगाने के लिए BJP को महाठग Sukesh Chandrashekhar का सहारा लेना पड़ा है। BJP के लिए Sukesh Chandrashekhar महाठग है या सत्यवादी हरिश्चंद्र? उनकी बातों को अगर सच माने तो सुकेश चंद्रशेखर ने Amit Shah के लिए 200 Cr इकट्ठा करने की बात कही थी। शाह जी बताएं कि 200 Cr कहाँ है? BJP, AAP को नहीं हरा पा रही तो महाठग सुकेश को Star प्रचारक बना लिया।
BJP के लिए Sukesh Chandrashekhar महाठग है या सत्यवादी हरिश्चंद्र?
उनकी बातों को अगर सच माने तो सुकेश चंद्रशेखर ने Amit Shah के लिए 200 Cr इकट्ठा करने की बात कही थी
शाह जी बताएं कि 200 Cr कहाँ है?
BJP, AAP को नहीं हरा पा रही तो महाठग सुकेश को Star प्रचारक बना लिया
–@AtishiAAP pic.twitter.com/KGvPDkq1ym
— AAP (@AamAadmiParty) November 5, 2022
उन्होंने कहा कि हमारे BJP से दो सवाल हैं कि क्या Sukesh Chandrashekhar ठग है, या सत्यवादी हरिश्चंद्र है? और क्या Sukesh Chandrashekhar को Tihar से छुड़वाकर JP Nadda जी और Amit Shah जी BJP Join कराने वाले हैं?
ये भी पढ़ें : ‘जैकलीन ने मुझसे प्यार के अलावा कुछ नहीं मांगा’, सुकेश का जेल से लेटर, खोले कई राज
ये भी पढ़ें : महाठग सुकेश के केस में नपे तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल!, बेनीवाल को मिली जिम्मेदारी