गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की पहली 43 उम्मीदवारों की सूची, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा के लिए कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। बता दें कि इस लिस्ट में नए चेहरों पर पार्टी ने दांव चला है। कांग्रेस का कहना है कि गुजरात में बदलाव की बयार बह रही है। बस जनता तो अब ईवीएम पर बटन दबाना है। बीजेपी के 35 …
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा के लिए कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। बता दें कि इस लिस्ट में नए चेहरों पर पार्टी ने दांव चला है। कांग्रेस का कहना है कि गुजरात में बदलाव की बयार बह रही है। बस जनता तो अब ईवीएम पर बटन दबाना है। बीजेपी के 35 साल के राज में राज्य बहुत पीछे चला गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में पुनः डबल इंजन वाली भाजपा सरकार का बनना निश्चितः नड्डा
ચાલો જીતવા જંગ બ્યુગુલો વાગે, યા હોમ કરીને કૂદી પડો ફતેહ છે આગે
વિધાનસભાની ચૂંટણી માટે પસંદગી પામેલ ઉમેદવારોને ખૂબ ખૂબ અભિનંદન#કોંગ્રેસ_આવે_છે pic.twitter.com/CnP7IACxAt
— Gujarat Congress (@INCGujarat) November 4, 2022
जिस तरह की राजनीति होनी चाहिए थी उससे इतर बीजेपी ने नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया है जिसका असर दिखाई देता है। बीजेपी कहती है कि उसकी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। लेकिन मोरबी जैसे हादसे इस बात की गवाही देते हैं कि उनके आला नेताओं की जुबां कुछ और कहती है और जमीन पर कुछ और ही नजर आता है।
यह भी पढ़ें- प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का फैसला, अगले आदेश तक सभी प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद