Leopard In Kanpur: अब एनएसआई में घूमता नजर आया तेंदुआ, जानवरों को लगातार बना रहा निवाला

कानपुर, अमृत विचार। दो दिन से छिपा हुआ तेंदुआ गुरुवार की रात और शुक्रवार की शाम को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में नजर आया।वन विभाग और चिड़ियाघर की टीम ने सुरक्षाकर्मियों के साथ कॉम्बिंग शुरू की। संस्थान के अधिकारियों को छात्र-छात्राओं और स्टाफ को घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए। परिसर में झाड़ियों और …
कानपुर, अमृत विचार। दो दिन से छिपा हुआ तेंदुआ गुरुवार की रात और शुक्रवार की शाम को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में नजर आया।वन विभाग और चिड़ियाघर की टीम ने सुरक्षाकर्मियों के साथ कॉम्बिंग शुरू की। संस्थान के अधिकारियों को छात्र-छात्राओं और स्टाफ को घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए। परिसर में झाड़ियों और जंगल के हिस्से को जेसीबी से साफ करवाया जा रहा है। वन विभाग और चिड़ियाघर के स्टाफ ने तेंदुए को पकड़ने के लिए नई जगहों पर ट्रैप लगाया है।
निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने बताया कि गुरुवार देर रात तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में दो बार दिखाई दिया है। शुक्रवार की शाम पौने सात बजे सुरक्षाकर्मियों ने गर्ल्स हॉस्टल के पीछे गन्ने के खेत से तेंदुए को देखा। तेंदुआ यहां से होकर डायरेक्टर निवास के सामने की तरफ जंगल मे चला गया। उसको संस्थान के सुरक्षा अधिकारी डॉ. सुधांशु मोहन समेत अन्य संस्थान कर्मियों ने देखा। संस्थान में सफाई और लाइट्स की बेहतर व्यवस्था के कारण अब उसका मूवमेंट मालूम हो रहा है। वन विभाग द्वारा तत्काल जाल लगा कर उसको पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। तेंदुआ लगातार अन्य जानवरों को शिकार बना रहा है, जिसके प्रमाण मिले हैं।
आईआईटी में फिर से अलर्ट
पिछले दो दिन से नजर न आने की वजह से आईआईटी और एनएसआई के अधिकारी राहत की सांस ले रहे थे। उनको तेंदुए के कहीं और चले जाने की संभावना थी, लेकिन आईआईटी में गुरुवार की रात दो बजे उसके गुर्राने की आवाज सुनाई दी। संस्थान में अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें-बरेली: अवैध निर्माण को लेकर बीडीए ने चलाया बुलडोजर, कॉलोनी को किया ध्वस्त