बरेली: मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में सपा के उम्मीदवारों की राह नहीं होगी आसान, जानें वजह

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में इस बार सपा को कड़ी चुनौती मिलेगी। भाजपा ने इस बार ऐसे वार्ड में भी प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है, जहां पिछली बार पार्टी का कोई उम्मीदवार ही नहीं था। चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन भाजपा से कई मुस्लिम लोगों …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में इस बार सपा को कड़ी चुनौती मिलेगी। भाजपा ने इस बार ऐसे वार्ड में भी प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है, जहां पिछली बार पार्टी का कोई उम्मीदवार ही नहीं था। चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन भाजपा से कई मुस्लिम लोगों ने वार्ड में अपनी स्थिति मजबूत मानते हुए टिकट के लिए आवेदन किया है। भाजपा ने भी उन्हें गंभीरता से लिया है और उनसे तैयारी करने को कहा है। ऐसे में सपा के उम्मीदवारों की राह आसान नहीं होगी। मौजूदा पार्षद भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि इस बार संघर्ष आसान नहीं है।
यह भी पढ़ें- बरेली: कैरिज एंड वैगन के 101 कर्मचारियों को पदोन्नति, आदेश जारी
भाजपा मानती है कि बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए गए हैं, जबकि सपा पार्षद इस बात से इनकार कर रहे हैं। उनका मानना है कि उनके वार्ड में काम नहीं कराए गए। चुनाव लड़ने के लिए कई लोग ताल ठोंकने लगे हैं।
इन वार्डाें से मुस्लिम प्रत्याशी ही जीतते रहे हैं
वार्ड पार्षद पूर्व विजेता (2012 )
शाहबाद अब्दुल कय्यूम मुन्ना अब्दुल कय्यूम मुन्ना
घेरशेख मिट्ठू सलीम अहमद रूबी शहदानी
सूफी टोला मोहम्मद अंजुम केसरजहां
चकमहमूद दुर्रे शहवार फिरदौस
राबड़ी टोला जुबैदा बी सैयद रेहान अली
स्वाले नगर अलीम खां अलीम खां
फरीदापुर अकील मोहम्मद अकील मोहम्मद
रहपुरा आशिक अहमद मुख्तयार खां
आजम नगर महलका कुरैशी आरिफ कुरैशी
बिधौलिया खातून अब्दुल वहीद अंसारी
कांकरटोला तब्बसुम नफीस सरवर हुसैन
महेशपुर इकबाल अहमद अंसारी इशरत बेगम
कटघर इरफाना अब्दुल सलीम
इंगलिशगंज सैयद अखलाक अली मो. नासिर
रोहली टोला शबीना ताज बब्लू खान
एजाजनगर नन्हीं मेराज अंसारी
चकमहमूदनगर कमरुल निशा इसरार उर्फ मुन्ने अंसारी
नई बस्ती नर्गिस बेगम मुन्ना
इन वार्डाें में भाजपा ने खड़े नहीं किए थे प्रत्याशी
मुस्लिम बहुल्य इलाकों में अपनी जीत तय नहीं मानते हुए भाजपा ने 2017 के नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े नहीं किए थे। इनमें राबड़ी टोला, रोहली टोला, कांकरटोला, सूफी टोला, नई बस्ती, एजाजनगर चकमहमूद, घेरशेख मिट्ठू, इंग्लिशगंज, चकमहमूद नगर।
मौजूदा नगर निगम बोर्ड में सपा के 31 पार्षद हैं। चुनाव 28 प्रत्याशियों ने जीता। इसमें से चौधरी मोहल्ले की पार्षद जीतने के बाद भाजपा में शामिल हो गईं। इसके बाद चार निर्दल पार्षदों ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इससे सपा पार्षदों की संख्या बढ़ गई—राजेश अग्रवाल, सपा पार्षद दल के नेता।
यह भी पढ़ें- बढ़ेगी ठंड तो कमजोर होगा डेंगू का डंक, तापमान घटने से घटेगा संक्रमण- विशेषज्ञ