अयोध्या: परिक्रमा में भगदड़ से 5 महिलाएं घायल, एक लखनऊ रेफर

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा में हनुमान गुफा के पास मची भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हो गए। उनमें से पांच लोगों को जिला अस्पताल लाया गया जिसमें एक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात 12:48 से चालू हुए 14 कोसी परिक्रमा मार्ग में हनुमान गुफा …
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा में हनुमान गुफा के पास मची भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हो गए। उनमें से पांच लोगों को जिला अस्पताल लाया गया जिसमें एक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात 12:48 से चालू हुए 14 कोसी परिक्रमा मार्ग में हनुमान गुफा के पास अचानक भगदड़ मच गई जिसके चलते लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को राजकीय श्री राम अस्पताल अयोध्या ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया एवं गंभीर रूप से घायल 5 महिलाओं को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमें एक की हालत गंभीर होने के नाते लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
घायलों में बिट्टी पत्नी साधु राम अवस्थी आयु 70 वर्ष निवासी किशनगंज जिला बहराइच, रामादेवी पत्नी आज्ञाराम त्रिवेदी आयु 70 वर्ष निवासी तोहरा बहराइच, कीर्ति कुमारी पत्नी राम नरेश मिश्रा आयु 40 वर्ष निवासी पखरपुर जिला बहराइच, कल्या ना पत्नी रामकेवल आयु 60 वर्ष निवासी रामापुर थाना फखरपुर जिला बहराइच, सावित्री पत्नी सुंदरलाल आयु 60 वर्ष निवासी नौसहरा जनपद बहराइच भगदड़ में घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस द्वारा रात्रि 3:30 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया जहां सावित्री की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
अन्य चार महिलाओं का उपचार जनरल वार्ड में चल रहा है। वही जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी घायलों का हालचाल लेने अभी तक जिला अस्पताल नहीं पहुंचा है।
ये भी पढ़ें-कानपुर: एचबीटीयू में 26 नवंबर को लगेगा स्टार्टअप मेला, आज से पंजीयन शुरू