काशीपुर: घर में घुसकर मारपीट का आरोप, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर: घर में घुसकर मारपीट का आरोप, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने मोहल्ले के तीन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला कटोराताल निवासी मोहम्मद कासिम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोहल्ले के फरहद उससे रंजिश रखते …

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने मोहल्ले के तीन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोहल्ला कटोराताल निवासी मोहम्मद कासिम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोहल्ले के फरहद उससे रंजिश रखते हैं और देख लेने की धमकी देते हैं। इनके द्वारा बिजली चोरी करके ई-रिक्शा चार्ज कराई जाती है। कुछ दिन पहले भी उसने बिजली चोरी से ई-रिक्शा चार्ज करने का विरोध किया था, तो उन्होंने देख लेने की धमकी दी थी।

9 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 11 बजे फरहद, फैजान, मोहम्मद शफीक ने घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट में वह घायल हो गया। इसके बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। घायल को उपचार के लिए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 452, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।