मुरादाबाद: अज्ञात शव का अंतिम संस्कार करने का मामला उलझा

मुरादाबाद: अज्ञात शव का अंतिम संस्कार करने का मामला उलझा

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। नगर के फैजान का मामला उत्तराखंड की थाना कुंडा पुलिस द्वारा अज्ञात शव का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज करा देने से उलझा गया है, जबकि कपड़ों के आधार पर परिजन शव फैजान का होने का दावा कर रहे हैं। इसके लिए पुलिस शव का डीएनए टेस्ट कराएगी। 29 सितंबर को नगर …

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। नगर के फैजान का मामला उत्तराखंड की थाना कुंडा पुलिस द्वारा अज्ञात शव का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज करा देने से उलझा गया है, जबकि कपड़ों के आधार पर परिजन शव फैजान का होने का दावा कर रहे हैं। इसके लिए पुलिस शव का डीएनए टेस्ट कराएगी।

29 सितंबर को नगर के मोहल्ला मुंडों वाला निवासी फैजान घर से लापता हो गया था। 30 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली ठाकुरद्वारा में दर्ज कराई गई थी। उधर, दो अक्तूबर को कुंडा पुलिस ने अपने क्षेत्र में स्थित ढेला नदी से एक अज्ञात शव बरामद किया था।

उसकी शिनाख्त न होने पर कुंडा पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन गुरुवार को मृतक की मां सोफिया ने थाना कुंडा पहुंचकर कपड़ों, शव के फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त अपने बेटे फैजान के रूप में की। मां का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में उसके बेटे ने मोहल्ले के एक युवक का साथ दिया था। इसी रंजिश में उसके बेटे की हत्या की गई है। इस बारे मे आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई। लेकिन दूसरे दिन भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस बारे मे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह का कहना है कि शव का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार होने के कारण उसके फैजन के होने की पुष्टि नहीं हो जाती है, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव के 10 से 15 दिन पुराना होने की बात कही गई है, जबकि बह 29 सितंबर को गायब हुआ था। चार दिन बाद उसका शव भी मिल गया था। कपड़े दूसरे व्यक्ति के भी हो सकते हैं, इसलिए डीएनए टेस्ट के बाद ही शव के बारे में स्थिति साफ हो सकेगी।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहीकिशोरी को गांव के ही युवक ने गोली मारी

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक